ETV Bharat / state

'कन्या पूजन' के जवाब में 'कराटे ट्रेनिंग'! महिलाओं को 'आत्मनिर्भर' बनाएगी कांग्रेस - Dussehra news

मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी कन्या पूजन कर सियासी फायदा उठाने की कोशिश में है, तो वहीं कांग्रेस ने महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर बीजेपी के नहले पर दहला फेंका है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में फेल है इसलिए महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए खुद तैयार रहना चाहिए.

'कन्या पूजन' के जवाब में 'कराटे ट्रेनिंग'
'कन्या पूजन' के जवाब में 'कराटे ट्रेनिंग'
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:27 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने नवरात्रि के मौके पर कन्या पूजन किया, तो वहीं दशहरे के मौके पर कांग्रेस ने बेटियों को समाज के अपराधी रूपी रावणों से बचाने के लिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की. महिला कांग्रेस ने दशहरे के मौके पर जिला स्तर पर युवतियों को जूडो-कराटे की ट्रेनिंग की. महिला कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार में मां, बेटियों, बुजुर्ग महिलाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है. इसलिए उन्होंने बेटियों को अपराधी रूपी रावणों से लड़ने की ट्रेनिंग देना शुरू की है.

'कन्या पूजन' के जवाब में 'कराटे ट्रेनिंग'

सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

ट्रेनिंग में प्रतिभागी लिजी बाबू ने बताया कि "हम लोगों को अपनी सुरक्षा के ट्रिक्स सिखाया गए. कोई यदि पीछे से हमला करता है या छेड़छाड़ करता है तो उससे कैसे बचाव किया जाता है, इस तरह की ट्रेनिंग दी गई. हमें ट्रेनिंग में अपर पंच, लोअर पंच, मिडिल पंच और नी लॉक यह सब सिखाया गया." दूसरी प्रतिभागी अंजली राय ने बताया कि "लड़कियों के लिए इस तरह की ट्रेनिंग बहुत जरूरी है. हम बाहर जाते हैं तो कुछ भी लेकर नहीं जाते हैं, इसलिए खुद की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है."

सेल्फ डिफेंस की बेसिक ट्रेनिंग

ट्रेनर जयांशी शर्मा ने बताया कि "इस सेशन में महिलाओं और बच्चों को सेल्फ डिफेंस की बेसिक टेक्निक सिखाएं गई है. महिलाओं और बच्चों के दिमाग में जो डर समा जाता है, उसको निकालना बेहद जरूरी है. इसलिए उन्हें सेल्फ डिफेंस के कुछ टिप्स हमारे द्वारा दिए गए हैं."

दशहरे पर शाही पोशाक में दिखे 'महाराज', परिवार के साथ कुलदेवी का आशीर्वाद लिए सिंधिया

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हैं महिलाओं के प्रति अपराध

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में महिला अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दहेज प्रताड़ना के मामलों में वर्ष 2021 में 52 फीसदी की वृद्धि हुई है. वर्ष 2020 में 2295 मामले मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए थे. वहीं वर्ष 2021 में 3488 मामले दर्ज किए गए. छेड़छाड़ के मामलों में भी 8.7% की वृद्धि हुई है. 2020 में 3728 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2021 में 4053 मामले दर्ज किए गए. दुष्कर्म के मामलों में भी 2688 से बढ़कर 2927 हो गए. गैंगरेप के मामले भी 141 से बढ़कर 147 पर पहुंच गए हैं.

भोपाल। बीजेपी ने नवरात्रि के मौके पर कन्या पूजन किया, तो वहीं दशहरे के मौके पर कांग्रेस ने बेटियों को समाज के अपराधी रूपी रावणों से बचाने के लिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की. महिला कांग्रेस ने दशहरे के मौके पर जिला स्तर पर युवतियों को जूडो-कराटे की ट्रेनिंग की. महिला कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार में मां, बेटियों, बुजुर्ग महिलाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है. इसलिए उन्होंने बेटियों को अपराधी रूपी रावणों से लड़ने की ट्रेनिंग देना शुरू की है.

'कन्या पूजन' के जवाब में 'कराटे ट्रेनिंग'

सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

ट्रेनिंग में प्रतिभागी लिजी बाबू ने बताया कि "हम लोगों को अपनी सुरक्षा के ट्रिक्स सिखाया गए. कोई यदि पीछे से हमला करता है या छेड़छाड़ करता है तो उससे कैसे बचाव किया जाता है, इस तरह की ट्रेनिंग दी गई. हमें ट्रेनिंग में अपर पंच, लोअर पंच, मिडिल पंच और नी लॉक यह सब सिखाया गया." दूसरी प्रतिभागी अंजली राय ने बताया कि "लड़कियों के लिए इस तरह की ट्रेनिंग बहुत जरूरी है. हम बाहर जाते हैं तो कुछ भी लेकर नहीं जाते हैं, इसलिए खुद की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है."

सेल्फ डिफेंस की बेसिक ट्रेनिंग

ट्रेनर जयांशी शर्मा ने बताया कि "इस सेशन में महिलाओं और बच्चों को सेल्फ डिफेंस की बेसिक टेक्निक सिखाएं गई है. महिलाओं और बच्चों के दिमाग में जो डर समा जाता है, उसको निकालना बेहद जरूरी है. इसलिए उन्हें सेल्फ डिफेंस के कुछ टिप्स हमारे द्वारा दिए गए हैं."

दशहरे पर शाही पोशाक में दिखे 'महाराज', परिवार के साथ कुलदेवी का आशीर्वाद लिए सिंधिया

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हैं महिलाओं के प्रति अपराध

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में महिला अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दहेज प्रताड़ना के मामलों में वर्ष 2021 में 52 फीसदी की वृद्धि हुई है. वर्ष 2020 में 2295 मामले मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए थे. वहीं वर्ष 2021 में 3488 मामले दर्ज किए गए. छेड़छाड़ के मामलों में भी 8.7% की वृद्धि हुई है. 2020 में 3728 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2021 में 4053 मामले दर्ज किए गए. दुष्कर्म के मामलों में भी 2688 से बढ़कर 2927 हो गए. गैंगरेप के मामले भी 141 से बढ़कर 147 पर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.