भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार वेलोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (VIT) सीहोर में छात्रों को हनुमान चालीसा पढ़ने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया, यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. इस पर तत्काल भाजपा के नेता राजनीति करने लगे. लेकिन इंस्टीट्यूट को कोई नोटिस नहीं दिया गया.
कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई क्यों नहीं की : अजय सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा जुर्माना तक वापस नहीं लिया गया है, जबकि इसी कॉलेज में भारी अव्यवस्था का आलम है. दूषित भोजन, पानी छात्रों को दिया रहा है, छात्र लगातार बीमार पड़ रहे हैं. बहुत सारे बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती हैं. भाजपा नेताओं की पुरानी आदत है कि समय-समय संवेदनशील मुद्दों पर जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ किया जाए.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सख्ती कौन करेगा : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं, जो धार्मिक भावनाएं विशेषकर के हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं. सूटेबल बॉय, आश्रम, काली और भी कई वेब सीरीज ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने कहा कि इन पर कौन सख्ती करेगा. इसके लिए कौन जिम्मेदार है
भाजपा नेताओं ने खूब राजनीति की : कांग्रेस नेता ने कहा कि आश्रम की शुटिंग के दौरान भोपाल में प्रकाश झा के ऊपर स्याही फेंकी गई. गृह मंत्री तक ने कहा कि आश्रम नाम पर आपत्ति है, लेकिन आश्रम रिलीज भी हो गई और कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब फिल्म काली की निर्माता के लिए लुकआउट नोटिस की बात कर रहे हैं. अब इस नोटिस का क्या हश्र होना है, कोई अता -पता नहीं है. अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने 27 जनवरी 2022 को भोपाल में आकर भगवान के लिए अपमानजनक बात कही. हमारी आस्था और विश्वास को ठेस पहुंचाई. तब भी भाजपा नेताओं ने शिकायत की नौटंकी की. (Congress allegation on BJP) (BJP creating atmosphere of tension)