भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस संबंध में गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, पूरा देश कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुआ है, प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.
इस महामारी से प्रदेश की जनता भी परेशान हो रही है, जिनके सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है. इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट ने कई फैसले लिए हैं. कैबिनेट की बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.
1. कैबिनेट में आत्मनिर्भर भारत अभियान के पैकेज 3 और 4 पर चर्चा हुई.
2. देश में गेहूं उपार्जन की कुल मात्रा में से एक तिहाई उपार्जन सिर्फ मध्यप्रदेश में हुआ.
3. प्रदेश में अब तक एक करोड़ 16 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है.
4. सभी किसानों का गेहूं उपार्जित किया जाएगा, किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.
5. प्रधानमंत्री सम्मान निधि के किसानों को केसीसी से जोड़ेंगे.
6. सभी को 0% ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराएंगे.
7. सोलह लाख किसानों का 85 करोड़ रुपए का ब्याज सरकार भरेगी.
8. श्रम सिद्धि अभियान में 23 लाख 64 हजार 964 लोगों को काम उपलब्ध कराया जा रहा है.
9. एक हजार करोड़ से अधिक रुपए का भुगतान किया जा चुका है.
10. मुख्यमंत्री 31 मई के बाद कभी भी कहीं भी मजदूरों के बीच में जा सकते हैं.
11. अब तक 5 लाख 45 हजार श्रमिक प्रदेश में आ चुके हैं.
12. लगभग 30 हजार श्रमिकों को अन्य प्रदेशों में भेजा जाएगा.
13. श्रमिकों को लाने के लिए 130 ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, इनमें से 129 ट्रेनें आ चुकी हैं.
14.मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है, जहां से गुजरने वाले श्रमिकों को पूरा सम्मान मिला.
15. समाजसेवियों और सरकार ने उनके भोजन, स्वल्पाहार और आवागमन की पर्याप्त व्यवस्था की.
16. प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन रिकवरी रेट भी उतनी तेजी से बढ़ रहा है.
17. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, मास्क लगाना है और आवश्यक सावधानियां बरतनी है. अज्ञात आशंकाओं से घबराने की जरूरत नहीं है.