ETV Bharat / entertainment

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से 'लकी भास्कर' समेत रीयल लाइफ पर बेस्ड इन 5 फिल्मों को बिल्कुल भी ना करें मिस, जानें कहां देखें - MUST WATCH REAL LIFE BASED FILMS

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लेकर 'लकी भास्कर' तक जानें उन फिल्मों के बारे में जिनके पीछे सच्ची कहानियां छुपी हुई हैं.

must watch real life based films
रीयल लाइफ पर बेस्ड इन फिल्मों को बिल्कुल भी ना करें मिस (ETV Bharat/Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 3, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 7:10 PM IST

मुंबई: कहते हैं सिनेमा समाज का आईना होता है ये बात बिल्कुल सटीक है क्योंकि हमारे समाज पर सिनेमा का गहरा असर पड़ता है. इसके साथ ही सिनेमा कई बार उन कहानियों से भी रुबरु करवाता है जो हमें पता नहीं होती या उन कहानियों को लाइमलाइट में आने नहीं दिया जाता. इसीलिए आज हम बॉलीवुड के समंदर से कुछ ऐसे मोती यानि फिल्में आपके लिए लेकर आए हैं जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. किसी फिल्म में सच को उजागर किया गया तो किसी ने समाज को आईना दिखाते हुए बताया कि आम जिंदगी से अलग दुनिया में क्या-क्या हो रहा है.

  • गैंग्स ऑफ वासेपुर

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित की गई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को लेकर आज भी लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या सच में वासेपुर ऐसा है. आपको बता दें कि वासेपुर में जिन दो गुटों के बीच आपसी रंजिश दिखाई गई है वे रियल लाइफ किरदारों से ही इंस्पायर्ड है. इस फिल्म की कहानी को जीशान कादरी ने लिखा है जो झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर के ही रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वासेपुर में पिछले दशकों में कोयला, लोहे के अवैध कारोबार के चलते आपसी रंजिश में कई कत्ल हुए. जिसको लेकर ये फिल्म बनाई गई है. इन कत्लों में दो पड़ोसियों के बीच झगड़े में कई लोगों की जानें गईं. हालांकि अब वासेपुर की तस्वीर बदल चुकी है और यहां के लोगों का मानना है कि दो परिवारों की लड़ाई के चलते पूरे कस्बे को बदनाम ना किया जाए.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा

  • केदारनाथ

अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित 'केदारनाथ' 2013 की विनाशकारी उत्तराखंड बाढ़ पर आधारित एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत दो अलग-अलग धर्म को फॉलो करते हैं. जो प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन समाज और परिवार उन्हें एक होने की इजाजत नहीं देता. फिल्म रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है जिससे दर्शकों को प्यार के बारे में एक खूबसूरत मैसेज दिया जाता है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : जी 5

  • राजी

1971 के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की प्रष्ठभूमि पर बनी 'राजी' एक 20 साल की कश्मीरी लड़की की सच्ची कहानी है. फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' का रूपांतरण है. इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : अमेजन प्राइम वीडियो

  • द साबरमती रिपोर्ट

धीरज सरना द्वारा निर्देशित 'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 के गुजरात दंगों के आसपास की दर्दनाक घटनाओं पर बेस्ड है. जो गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में 27 फरवरी की दुखद सुबह की घटना को दिखाती है. विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर यह फिल्म जर्नलिस्ट के एक ग्रुप की कहानी है जो दंगों और उनके परिणामों के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए जूनुनी है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : 15 नवंबर 2024 से सिनेमाघरों में रिलीज, जी 5 पर बाद में होगी उपलब्ध

  • लकी भास्कर

1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित 'लकी भास्कर' एक मिडिल क्लास बैंकर की कहानी है जो मनी लॉन्ड्रिंग की खतरनाक दुनिया में फंस जाता है. विवेक अथरेया द्वारा निर्देशित इस तेलुगु क्राइम ड्रामा में दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी ने शानदार काम किया है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : 31 अक्टबूर 2024 से सिनेमाघरों में रिलीज, नेटफ्लिक्स पर 28 नवंबर को हागी स्ट्रीम

यह भी पढ़ें:

मुंबई: कहते हैं सिनेमा समाज का आईना होता है ये बात बिल्कुल सटीक है क्योंकि हमारे समाज पर सिनेमा का गहरा असर पड़ता है. इसके साथ ही सिनेमा कई बार उन कहानियों से भी रुबरु करवाता है जो हमें पता नहीं होती या उन कहानियों को लाइमलाइट में आने नहीं दिया जाता. इसीलिए आज हम बॉलीवुड के समंदर से कुछ ऐसे मोती यानि फिल्में आपके लिए लेकर आए हैं जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. किसी फिल्म में सच को उजागर किया गया तो किसी ने समाज को आईना दिखाते हुए बताया कि आम जिंदगी से अलग दुनिया में क्या-क्या हो रहा है.

  • गैंग्स ऑफ वासेपुर

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित की गई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को लेकर आज भी लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या सच में वासेपुर ऐसा है. आपको बता दें कि वासेपुर में जिन दो गुटों के बीच आपसी रंजिश दिखाई गई है वे रियल लाइफ किरदारों से ही इंस्पायर्ड है. इस फिल्म की कहानी को जीशान कादरी ने लिखा है जो झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर के ही रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वासेपुर में पिछले दशकों में कोयला, लोहे के अवैध कारोबार के चलते आपसी रंजिश में कई कत्ल हुए. जिसको लेकर ये फिल्म बनाई गई है. इन कत्लों में दो पड़ोसियों के बीच झगड़े में कई लोगों की जानें गईं. हालांकि अब वासेपुर की तस्वीर बदल चुकी है और यहां के लोगों का मानना है कि दो परिवारों की लड़ाई के चलते पूरे कस्बे को बदनाम ना किया जाए.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा

  • केदारनाथ

अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित 'केदारनाथ' 2013 की विनाशकारी उत्तराखंड बाढ़ पर आधारित एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत दो अलग-अलग धर्म को फॉलो करते हैं. जो प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन समाज और परिवार उन्हें एक होने की इजाजत नहीं देता. फिल्म रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है जिससे दर्शकों को प्यार के बारे में एक खूबसूरत मैसेज दिया जाता है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : जी 5

  • राजी

1971 के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की प्रष्ठभूमि पर बनी 'राजी' एक 20 साल की कश्मीरी लड़की की सच्ची कहानी है. फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' का रूपांतरण है. इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : अमेजन प्राइम वीडियो

  • द साबरमती रिपोर्ट

धीरज सरना द्वारा निर्देशित 'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 के गुजरात दंगों के आसपास की दर्दनाक घटनाओं पर बेस्ड है. जो गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में 27 फरवरी की दुखद सुबह की घटना को दिखाती है. विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर यह फिल्म जर्नलिस्ट के एक ग्रुप की कहानी है जो दंगों और उनके परिणामों के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए जूनुनी है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : 15 नवंबर 2024 से सिनेमाघरों में रिलीज, जी 5 पर बाद में होगी उपलब्ध

  • लकी भास्कर

1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित 'लकी भास्कर' एक मिडिल क्लास बैंकर की कहानी है जो मनी लॉन्ड्रिंग की खतरनाक दुनिया में फंस जाता है. विवेक अथरेया द्वारा निर्देशित इस तेलुगु क्राइम ड्रामा में दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी ने शानदार काम किया है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : 31 अक्टबूर 2024 से सिनेमाघरों में रिलीज, नेटफ्लिक्स पर 28 नवंबर को हागी स्ट्रीम

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 3, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.