ETV Bharat / state

रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर मंत्री परिषद समिति गठित, सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे अध्यक्ष - bhopal news

कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के लिए मंत्री परिषद समिति का गठन किया है. इस समिति का अध्यक्ष सीएम शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है.

shivraj singh
सीएम शिवराज सिंह
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:07 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर गहरा असर पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्यों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर भी संक्रमण के चलते प्रदेश में वापसी कर चुके हैं, ऐसी स्थिति में रोजगार का भी एक बड़ा संकट देश में खड़ा हो गया है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है.

इधर मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा भी रोजगार के नए अवसर निर्मित किए जा रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. देशभर में कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के लिए मंत्री परिषद समिति का गठन किया है. इस समिति का अध्यक्ष सीएम शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है.

वहीं वन विभाग मंत्री विजय शाह, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, समेत कई और मंत्री इस समिति के सदस्य होंगे.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर गहरा असर पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्यों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर भी संक्रमण के चलते प्रदेश में वापसी कर चुके हैं, ऐसी स्थिति में रोजगार का भी एक बड़ा संकट देश में खड़ा हो गया है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है.

इधर मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा भी रोजगार के नए अवसर निर्मित किए जा रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. देशभर में कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के लिए मंत्री परिषद समिति का गठन किया है. इस समिति का अध्यक्ष सीएम शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है.

वहीं वन विभाग मंत्री विजय शाह, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, समेत कई और मंत्री इस समिति के सदस्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.