भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने माफियाओं को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि वो राज्य छोड़ दें, नहीं तो 10 फीट के अंदर जमीन में गाड़ देंगे. एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज-कल अपन खतरनाक मूड में है. गड़बड़ करने वाले को छोड़ेंगे नहीं, मामा फार्म में है. एक तरफ माफियाओं के खिलाफ मसल पावर का अभियान चल रहा है, रसूख का इस्तेमाल करके, कहीं अवैध कब्जा कर लिया, भवन टांग दिया, कहीं ड्रग माफिया... सुन लो रे! मध्य प्रदेश छोड़ दो नहीं तो जमीन मे गाड़ दूंगा, पता भी नहीं चलेगा.' सीएम शिवराज ने ये बयान होशंगाबाद में आयोजित किसान सम्मान समारोह में दिया.
शिवराज के निशाने पर विपक्ष
सीएम ने किसानों के मुद्दे पर भी विपक्ष पर हमला बोला था और कहा था कि 'कमलनाथ और दिग्गी राजा के मन में अब अचानक किसान प्रेम जाग चुका है. उनके उपवास पर चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर उपवास करना ही है तो पश्चाताप का करो, क्योंकि आपने किसानों को रुलाया है.'