भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee jayanti celebrated in bhopal) की जयंती शनिवार को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर उनको नमन किया. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, मां सरस्वती के आशीर्वाद से धन्य, ओजस्वी वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं.
सीएम शिवराज ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए सीएम (cm shivraj on atal bihari vajpayee jayanti) ने लिखा कि परमाणु संपन्न राष्ट्र के ध्येय को प्राप्त करने के लिए कड़े निर्णय लेकर उसे सही सिद्ध करने वाले महान नेता, भविष्यद्रष्टा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार और कार्य सदैव भारतीय युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अटल जी आजादी के पहले अंग्रेजों से लड़ते हुए और आजादी के बाद आपातकाल में भी जेल गए, लेकिन विचारों से कभी समझौता नहीं किया. उनके ओजस्वी विचार हम सबके लिए भारत के नवनिर्माण के लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज रहेंगे.
25 दिसंबर : कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के कानपुर के लक्ष्मीबाई कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एमए किया. उनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी था जो एक कवि और एक स्कूल मास्टर थे. वाजपेयी और उनके पिता ने एक साथ लॉ स्कूल डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की और कानपुर के एक ही कमरे में रहे. अटल बिहारी वाजपेयी अपनी वीर रस की कविताओं के लिए भी प्रसिद्ध हैं जिसमें राष्ट्रवाद का सार है और मानवीय मूल्य भी हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार भारत छोड़ो आंदोलन के साथ राजनीति की दुनिया में प्रवेश किया.