मुंबई/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में राज्य का योगदान 2026 तक 550 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच जाएगा. मुख्यमंत्री ने 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की पूरी उम्मीद जताई है. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश का राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) इस साल 19.67 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और यह तेज गति से निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है.
निवेश के लिए एमपी में अनुकूल समय : सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है. यह तभी हासिल होगा, जब राज्य अपना हिस्सा करेंगे. इसलिए हम 2026 तक देश की अर्थव्यवस्था में 550 बिलियन अमरीकी डालर का योगदान देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक रोड मैप बनाया है. इस लक्ष्य को हासिल करने और निवेश आकर्षित करने की योजना पर लगातार काम किया जा रहा है. उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित 'मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निवेशकों के समुदाय से राज्य में निवेश करने का भी आग्रह किया.
मुंबई में इन बड़े उद्योगपतियों से सीधी बात करेंगे शिवराज सिंह, इंदौर Global Investors Summit का देंगे निमंत्रण
कई उद्योगपितयों से मिले सीएम शिवराज : मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश नए व्यवसायों को कई लाभ प्रदान करता है, जिसमें भूमि की आसान उपलब्धता और मजबूत बुनियादी ढांचे का समर्थन शामिल है. राज्य में किसी भी प्रकार की औद्योगिक अशांति नहीं है. साथ ही, यहां कुशल जनशक्ति की प्रचुरता है. उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, फार्मेसी, ऑटोमोबाइल, पर्यटन और वेयरहाउसिंग क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में निवेश के अपार अवसर मध्यप्रदेश में हैं. ये सेगमेंट निवेश को भी आकर्षित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और बीपीसीएल जैसे व्यापारिक घरानों के साथ बैठकें की हैं. (पीटीआई)