भोपाल। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी. शिवराज ने कहा कि, अजीत जोगी एक बेहतर प्रशासक और बेहतर राजनीतिज्ञ थे. जिन्होंने मध्यप्रदेश में कलेक्टर रहते हुए इंदौर में अपनी बेहतर सेवाएं दीं. विभाजन होने के बाद छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया, जो प्रदेश की जनता हमेशा याद रखेंगी.
सीएम शिवराज ने अजीत जोगी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, जोगी ने छत्तीसगढ़ की जनता में गहरी पैठ बनाई है, क्योंकि विभाजन के बाद छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहते अजीत जोगी ने जनता के लिए बहुत काम किया है. यही नहीं शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बावदूज व्हीलचेयर पर बैठककर पूरा छत्तीसगढ़ नापा और जनका की समस्याओं को दूर किया.
बता दें, अजीत जोगी आईएएस के तौर इंदौर कलेक्टर रहते हुए भी बहुत काम किया था, उसके बाद मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के विभाजन के बाद छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया.