भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मंत्रालय के सामने सरदार पटेल पार्क में सुबह 11:00 बजे से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. सबसे पहले पुलिस बैंड का प्रदर्शन होगा, जिसके बाद वन्दे मातरम, फिर मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया जाएगा. स्थापना दिवस समारोह पर सुशील चन्द्र वर्मा पुरस्कार के लिए चयनित शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान दिया जाएगा.
वर्ष 2015-16 के लिए प्रथम श्रेणी में उप सचिव ऊषा परमार और कैलाश कुमार कातिया अपर सचिव सामान्य प्रशासन को पुरस्कृत किया जाएगा. द्वितीय श्रेणी में सामान्य प्रशासन विभाग के सलीम खान अनुभाग अधिकारी, लता दीवान अनुभाग अधिकारी, रत्ना लच्छानी निजी सचिव, मधुबाला श्रीवास्तव अनुभाग अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा. तृतीय श्रेणी में हरि भोजवानी सहायक ग्रेड-1, रामसिया सहायक ग्रेड-2 और कन्हैया लाल अतुलकर सहायक ग्रेड-1 को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. चतुर्थ श्रेणी में रमेश सिंह और रामबाई यादव को पुरस्कृत किया जाएगा.
वर्ष 2016-17 के लिए सुशील चन्द्र वर्मा पुरस्कार योजना में प्रथम श्रेणी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के संजय कुमार तत्कालीन उप सचिव, अजीजा सरशार जफर तत्कालीन उप सचिव तथा प्रदीप जैन तत्कालीन अपर सचिव अब मुख्य सचिव कार्यालय को चयनित किया गया है. द्वितीय श्रेणी में पैकरण सिंह, यशवंत कुमार ढोणे, ओ.पी. मेहरा पुरस्कृत होंगे. तृतीय श्रेणी में चन्द्रपाल बाथम सहायक ग्रेड-2, राजेश चौधरी सहायक ग्रेड-2 और प्रतिभा डोलस सहायक ग्रेड-1 को पुरस्कार दिया जाएगा. चतुर्थ श्रेणी में मुकेश, लक्ष्मण दास बैरागी और अमृतलाल पटेल पुरस्कृत होंगे.