भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश में बहुत सारी विविधताओं के बावजूद हम एक झंडे के नीचे खड़े हैं, यही एकता इस देश की ताकत दिखाता है. संविधान सबको समान रूप से ताकत देता है, समाज के गरीब कमजोर वर्ग की आवाज हमारा संविधान है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अजाक्स से अपेक्षा है कि वह आज की युवा पीढ़ी को भटकने से रोके, उन्हें सामाजिक मूल्यों से जोड़े, जो किसी भी समाज की सबसे बड़ी ताकत होती है. कार्यक्रम में अजाक्स ने अपने मांग पत्र के बारे में सीएम को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दिसंबर के बाद प्रदेश की सरकार को काम करने के लिए मात्र 5 महीने का समय मिला है, लेकिन अब आपको आश्वस्त करता हूं कि अजाक्स के लोगों के साथ भी न्याय होगा.अगले साल जो अजाक्स का सम्मेलन होगा, उसमें ये मांग पत्र फिर से दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सीएम ने कहा कि देश में सभी वर्गों को समान रूप से न्याय मिल रहा है तो इसका श्रेय बाबा साहेब आंबेडकर को जाता है, जिन्होंने भारतीय संविधान को बनाया है. रविंद्र भवन में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अगले साल के प्रांतीय सम्मेलन में इन मांगों को दोहराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.