भोपाल। राजधानी में हुक्का लॉन्ज का ट्रेंड दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. राजधानी में जगह जगह हुक्का लाउंज संचालित हो रहे है और इन हुक्का लाउंज में आने वालो की संख्या भी अधिक है. फिर चाहे दिन कोई भी हो हुक्का लाउंज में युवाओ का जमावड़ा लगा ही रहता है. ऐसे में नाबालिक छात्र-छात्राएं भी हुक्का लाउंज में जाने लगे है और हुक्के का सेवन करने लगे है. जो ह्रदय के लिए बेहद नुकसान दायक है. ऐसे में आयोग ने ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर प्रदेश में संचालित हो रहे हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
बाल आयोग ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. आयोग का कहना है कि शासन अपने स्तर पर हुक्का लाउंज पर कार्रवाई कर रहा है. लेकिन राजधानी में इतनी तेजी से बढ़ते हुक्का लाउंज नए युवाओ के भविष्य को खतरे में डाल रहे है और बच्चो के लिए ये बेहद नुकसान दायक है. बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान का कहना है कि हुक्का लाउंज की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिन बच्चो को समझ भी नई की हुक्का क्या होता है और हुक्के के क्या नुकसान है वो बच्चे भी हुक्के का सेवन करने लगे है.
इसके साथ ही इन हुक्का लाउंज में अन्य असमाजिक गतिविधियां भी होती रहती है. जिसका बुरा प्रभाव समाज पर पड़ रहा है. ऐसे में इन हुक्का लाउंज को बंद करने के लिए शासन को अभियान चलाना चाहिए और प्रदेश में संचालित सभी हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगना चाहिए.