ETV Bharat / state

भोपाल: CM शिवराज ने मंत्री पद के दावेदारों को मुरलीधर राव से मिलाया - बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग शिविर

सीहोर में चल रहे बीजेपी के जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन है. शिविर में शामिल होने से पहले बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सीएम हाउस पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का प्रदेश प्रभारी से परिचय कराया.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 12:21 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी निगम मंडल की नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई.

सीएम ने मुरलीधर राव से समर्थकों का परिचय

अपने समर्थकों का प्रदेश प्रभारी से कराया परिचय

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खास समर्थक और मंत्री पद के दावेदार बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का प्रदेश प्रभारी से परिचय कराया. दोनों नेता शिवराज के करीबी माने जाते हैं और पिछली बार भी मंत्री मंडल के प्रमुख दावेदार थे. लेकिन सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के कारण इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. उपचुनाव के बाद छह मंत्री पद खाली हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चहेतों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं.

मंत्री पद के दावेदार है हरिशंकर और रामपाल सिंह

रामपाल सिंह और हरिशंकर खटीक दोनों पहले शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी माने जाते हैं. ऐसे में शिवराज अपने दोनों समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल कराने की जुगत में है. और यही वजह है कि मुख्यमंत्री निवास पर सिर्फ इन दोनों नेताओं का परिचय प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से कराई है.

पढ़ें : सीहोर: दूसरे दिन बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में दिग्गजों का मंथन

बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग शिविर

सीहोर में चल रहे दो दिवसीय बीजेपी के जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है. आज दूसरे दिन बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण वर्ग शिविर में सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव शामिल हैं.

सोशल मीडिया से बीजेपी का प्रचार

प्रशिक्षण के दूसरे दिन खासतौर से सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरीके से पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचा है. इस विषय पर सत्र होगा. इस दौरान सभी जिला अध्यक्षों को सोशल प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाने को लेकर बताया जा रहा है. जिसमें फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने-अपने अपने जिले में सरकार की योजनाएं पार्टी की विचारधारा. साथ ही जिला स्तर पर होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी डाली जाएगी. ताकि पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाई जा सके.

प्रशिक्षण वर्ग से होगा निकाय चुनाव में फायदा !

प्रशिक्षण के आखिरी दिन भी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता अपने जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. इसका सबसे ज्यादा असर आने वाले निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा. क्योंकि जिस तरीके से पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी. उसका फायदा कहीं ना कहीं पार्टी को आने वाले समय में निकाय चुनाव में होगा.

भोपाल। बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी निगम मंडल की नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई.

सीएम ने मुरलीधर राव से समर्थकों का परिचय

अपने समर्थकों का प्रदेश प्रभारी से कराया परिचय

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खास समर्थक और मंत्री पद के दावेदार बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का प्रदेश प्रभारी से परिचय कराया. दोनों नेता शिवराज के करीबी माने जाते हैं और पिछली बार भी मंत्री मंडल के प्रमुख दावेदार थे. लेकिन सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के कारण इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. उपचुनाव के बाद छह मंत्री पद खाली हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चहेतों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं.

मंत्री पद के दावेदार है हरिशंकर और रामपाल सिंह

रामपाल सिंह और हरिशंकर खटीक दोनों पहले शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी माने जाते हैं. ऐसे में शिवराज अपने दोनों समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल कराने की जुगत में है. और यही वजह है कि मुख्यमंत्री निवास पर सिर्फ इन दोनों नेताओं का परिचय प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से कराई है.

पढ़ें : सीहोर: दूसरे दिन बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में दिग्गजों का मंथन

बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग शिविर

सीहोर में चल रहे दो दिवसीय बीजेपी के जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है. आज दूसरे दिन बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण वर्ग शिविर में सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव शामिल हैं.

सोशल मीडिया से बीजेपी का प्रचार

प्रशिक्षण के दूसरे दिन खासतौर से सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरीके से पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचा है. इस विषय पर सत्र होगा. इस दौरान सभी जिला अध्यक्षों को सोशल प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाने को लेकर बताया जा रहा है. जिसमें फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने-अपने अपने जिले में सरकार की योजनाएं पार्टी की विचारधारा. साथ ही जिला स्तर पर होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी डाली जाएगी. ताकि पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाई जा सके.

प्रशिक्षण वर्ग से होगा निकाय चुनाव में फायदा !

प्रशिक्षण के आखिरी दिन भी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता अपने जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. इसका सबसे ज्यादा असर आने वाले निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा. क्योंकि जिस तरीके से पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी. उसका फायदा कहीं ना कहीं पार्टी को आने वाले समय में निकाय चुनाव में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.