भोपाल। आदिशक्ति मां दुर्गा का पर्व चैत्र नवरात्रि शुरु हो रहा है. हिंदू कैलेंडर के चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरु हो रहा ये पर्व चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. साल में आने वाली चार नवरात्रियों में से इस नवरात्र का खास महत्व माना गया है. इस चैत्र नवरात्रि का 13 अप्रैल से शुभारम्भ होकर 21 अप्रैल 2021 को रामनवमी के साथ समापन होगा. इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ मंगलवार के दिन होने के कारण सभी के लिए मंगलकारी होगा. वहीं इस पर्व में खास माने जाने वाली अष्टमी भी इस बार मंगलवार को ही पड़ रही है.
नवरात्रि पर 400 साल बाद बन रहा शुभ संयोग, जानें पूजन विधि
मां दुर्गा की विशेष पूजा
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि का पहला दिन बहुत महत्व रखता है. इसी दिन से हिंदुओं का नववर्ष यानि नव संवत्सर 2078 भी शुरु होगा. जिसके राजा और मंत्री दोनों ही मंगल होंगे. आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के अनुसार ये नवरात्रि पूरे वर्ष के लिए विशेष आशीर्वाद प्रदान करने वाली सिद्ध होगी. नवरात्रि में विशेष रूप से मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की अलग-अलग दिन पूजा का महत्व होता है. मां शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा-अर्चना की जाएगी. अगर आप 9 दिन के व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो तो अंतिम दिन जरूर उपवास रखें.
नवरात्रि में इन नौ नियमों का करें पालन
प्याज,लहसुन का सेवन न करें.
शराब,तंबाकू आदि का सेवन बिल्कुल भी न करे.
घर में क्लेश न करें.
फलों का सेवन करें.
मन में नकारात्मक विचारों को न आनें दे.
सभी के साथ आदर भाव रखें.
गलत आदतों से बचें.
ब्रम्हचर्य का पालन करें.