भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं, जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक सेलेबस को आगे बढ़ाने के लिए स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही हैं, लेकिन इन ऑनलाइन कक्षाओं के बीच ऑनलाइन फीस वसूलने का मामला भी सामने आ रहा है. शिक्षक पालक संघ ने बताया कि कई अभिभावकों के पास ऑनलाइन फीस के लिए मैसेजेस आ रहे हैं, इतना ही नहीं स्कूलों द्वारा लुभावने ऑफर भी दिए जा रहे हैं कि यदि साल भर की फीस जमा की जाएगी तो उस पर 10% छूट मिलेगी, राजधानी के कई बड़े स्कूलों ने इस तरह के मैसेजेस अभिभावकों को भेजे हैं.
पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते स्कूल प्रारंभ नहीं हो पा रहे हैं लेकिन निजी स्कूल फीस वसूलने का नया तरीका ढूंढ रहे हैं उन्होंने बताया कि उनके पास कई अभिभावकों की ऐसी शिकायतें आई हैं जहां स्कूलों से ऑनलाइन फीस की डिमांड की जा रही है. अभिभावकों का कहना है कि लॉक डाउन के चलते सभी प्रकार के व्यवसाय बंद है ऐसे में अभिभावक फीस कैसे जमा करेंगे शिक्षक पालक संघ ने सरकार से निवेदन किया है बच्चों से लॉक डाउन में अप्रैल, मई, जून की फीस स्कूलों द्वारा न वसूली जाए.