भोपाल। आज मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. जिसमें विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पद की शपथ लेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो चुकी कई बैठक
उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर 2020 को ही आ गए थे. जिसके बाद से ही बीजेपी नेताओं ने मंत्री बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था. कैबिनेट विस्तार के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कई बैठकें भी हो चुकी हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली का भी दौरा कर चुके हैं.
इन दावेदारों को मिल सकती है जगह
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने खास लोगों को मंत्री बनाने के लिए हर संभव कोशिश में हैं.जिनमें खासतौर से रामपाल सिंह, संजय पाठक और हरिशंकर खटीक शामिल हैं.
- इसके अलावा विंध्य क्षेत्र से पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, नागेंद्र सिंह, केदार शुक्ला, गिरीश गौतम,अजय विश्नोई, चेतन कश्यप और कैलाश विजयवर्गीय के खास माने जाने वाले रमेश मेंदोला इस मंत्री मंडल में दावेदार के रूप में नजर आ रहे हैं.