इंदौर। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला ने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आमजन के बीच 'सेवा ही संगठन अभियान-2' का शुभारंभ किया. इसके तहत वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबू सिंह रघुवंशी ने मारोठिया बाजार सहित अन्य स्थानों पर जनजागरण अभियान चलाया.
पहले की तरह बरतें सावधानी
भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए बीजेपी के नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता कोरोना अभियान के तहत जनजागरण के लिए काम कर रहे हैं. लोगों को जागृत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, सभी लोगों को पहले की तरह ही सावधानी बरतनी है.
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजर का करें प्रयोग
भाजपा के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता लगातार भीड़ वाले स्थानों पर जाने वाले लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला ने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आमजन के बीच जनजारण अभियान का शुभारंभ किया. इसके तहत वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबू सिंह रघुवंशी ने मारोठिया बाजार सहित अन्य स्थानों पर जनजागरण अभियान चलाया.
कोरोना काल में पुरुषों की हालत हुई खराब, मजबूरी में छोड़ा घर
लोगों से की जा रही अपील
सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आमजन के बीच लगातार सेवा कार्य भी किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत राशन वितरण, पात्रता पर्ची बांटना, अस्पतालों में कोविड इलाजरत मरीजों दवाइयां और भोजन के पैकेट बांटने का काम किया जा रहा है.