भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार चल रही सियासी उठापटक अब अपने अंतिम दौर में हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद अब बीजेपी मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि पिछले 15 महीनों में कांग्रेस सरकार ने केवल अपना पेट भरने का काम किया है और प्रदेश के विकास को लेकर कोई काम नहीं किए हैं. यही वजह है कि किसान युवा और प्रदेश की जनता इस सरकार से त्रस्त हो गई थी. राहुल कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद अब हाईकमान के आदेशों पर मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ाया जाएगा