भोपाल। कृषि कानून के विरोध में देशभर में चल रहे किसान आंदोलन से बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है. केंद्र और बीजेपी की जिन भी राज्यों में सरकारें हैं वहीं उसकी आलोचना भी हो रही है. मगर अब बीजेपी किसान आंदोलन का डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. एमपी से इसके लिए बीजेपी Master Stroke लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. पार्टी अपने तरकश से तीर 15 दिसंबर को निकालेगी और चलाएगी. बीजेपी 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक जन जागरण अभियान चलाने जा रही है. 15 दिसंबर को पार्टी ने मेगा प्लान के तहत 7 बड़े किसान सम्मेलन कराने का फैसला किया है. इनमें पार्टी का शिर्ष नेतृत्व उतरेगा, एमपी में जनाधार वाले नेता और केंद्रीय मंत्री सम्मेलन में शामिल होंगे और Master Stroke लगाएंगे.
बीजेपी के बड़े नेता होंगे शामिल
इसके तहत संभाग केंद्रों पर 15 दिसंबर को 7 बड़े किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्ललाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अन्य बड़े नेता शामिल होंगे.
आंदोलन का Master Stroke प्लान
प्रदेश भर में 7 बड़े किसान सम्मेलन होंगे. किसानों को नेता केंद्रीय कृषी कानून के फायदे बताएंगे. बिल से जुड़े 'झूठ' और 'सच' को सामने रखा जाएगा. कृषि बिल को लेकर बीजेपी जन-जागरण अभियान के जरिए किसानों को कृषि कानून के फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान आगे भी चलाएगी. 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता अलग-अलग स्थानों पर किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.
इसके साथ ही जिले के प्रमुख स्थानों पर सरकारी संस्थाएं, कोऑपरेटिव, संस्थाएं ,एमपीएससी ,कृषि उपज मंडी और डेयरी उत्पादों की संस्थाओं के जनसंपर्क अभियान और किसान चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता 7 बड़े किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
सात बड़े सम्मेलन
- 15 दिसम्बर को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा - नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
- 15 दिसंबर को उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत- संभागीय किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
- 16 दिसम्बर को जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जबलपुर में संभागी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
- 16 दिसंबर को रीवा में शहडोल एवं रीवा संभाग के किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल होंगे.
- 16 दिसम्बर को ग्वालियर में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के किसान सम्मेलन को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया शामिल होंगे.
- 16 को सागर में संभागीय किसान सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.
- 16 दिसंबर इंदौर में संभागी किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा किसानों को संबोधित करेंगे.
किसान आंदोलन को लेकर जो भ्रम की स्थिति पैदा हुई है पार्टी का शिर्ष नेतृत्व उसे अब दूर करने में जुट गया है और इसकी शुरुआत एमपी से होगी. जाहिर है आंदोलन का जवाब अब आंदोलन से देने की तैयारी है. सोमवार को किसानों ने देश भर के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का एलान किया है.