भोपाल। जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन जारी है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सीएए पर लोगों को एकमत करने का प्रयास कर रही है. इसी के चलते बीजेपी ट्विटर पर हैशटैग कैंपेन चला रही है और #india support CAA के जरिए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह विधायक विश्वास सारंग, विधायक नरोत्तम मिश्रा सभी ने ट्विटर कैंपेन में सीए कानून के समर्थन करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है.
भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में कैंपेन चला रही है. खासतौर से प्रदेश संगठन ने इस कानून को लेकर एक जनवरी से 15 जनवरी तक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में ट्विटर के माध्यम से बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता सीएए का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. #india supports CAA कैंपेन पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग का कहना है कि कांग्रेस ने सीएए को लेकर जो कन्फ्यूजन पैदा किया है, वो समाज को तोड़ने का काम किया है. इसी के चलते बीजेपी शांति मार्च निकेलेगी और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को इस कानून की बारीकियां बताएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राज्यों में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है, उसके पीछी कांग्रेस का हाथ है.