ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल, मंत्री को लिखा पत्र - स्वास्थ्य मंत्री

भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के बिगड़ते हालातों की बात कही है.

BJP MLA raises questions on health services, letter written to Health Minister
बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:50 PM IST

भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा के बाद बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि रायसेन जिले में मरीज दर-दर भटकने को मजबूर है. दूसरी तरफ प्राइवेट हाॅस्पिटल मरीजों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. पत्र में सुरेन्द्र पटवा ने लिखा कि जिले को दिए गए 3 वेंटिलेटर भी स्वास्थ्य विभाग अभी तक चालू नहीं कर सका है.

Surendra Patwa wrote a letter to the Health Minister
सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मरीजों को नहीं मिल रहे बेड

भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखा है. इस पत्र में पटवा ने लिखा कि मंडीदीप के सिविल हाॅस्पिटल और रायसेन के जिला हाॅस्पिटल के सभी बेड फुल हैं. इन अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. क्षेत्र की जनसंख्या के हिसाब से इन अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या काफी कम है, इस कारण इलाज करवाने आ रहे मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. विधायक ने लिखा कि तमाम कोशिशों के बाद भी क्षेत्र में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. परेशान होकर मरीज भोपाल के प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं, जहां उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है.

भाजपा की लाशों पर राजनीति, लाशों की संख्या छुपाकर कोविड सुनामी को रोकना मुश्किल

3 वेंटिलेटर शुरू नहीं करवा पाया विभाग

अपने पत्र में विधायक सुरेन्द्र पटवा ने लिखा कि क्षेत्र में रेमडेसिविर की भारी कमी है, यहां तक कि इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री भी असमर्थता जता चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर नाराजगी जताते हुए सुरेन्द्र पटवा ने अपने पत्र में लिखा कि मेरे द्वारा औबेदुल्लागंज, मंडीदीप में 3 वेंटिलेटर दिए गए थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी तक उन वेंटिलेटर तक को शुरू नहीं करवा पा रहा है.

अनूप मिश्रा भी उठा चुके हैं सवाल

बता दें कि पिछले दिनों को बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद अनूप मिश्रा भी सरकार से तीखे सवाल कर चुके हैं. अनूप मिश्रा ने ट्वीट कर प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की किल्लत पर सवाल उठाए थे. अनूप मिश्रा ने लिखा था कि रेमडेसिविर रसूखदार लोगों तक पहुंच रहा है लेकिन आम लोगों की पहुंच से दूर हैं.

भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा के बाद बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि रायसेन जिले में मरीज दर-दर भटकने को मजबूर है. दूसरी तरफ प्राइवेट हाॅस्पिटल मरीजों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. पत्र में सुरेन्द्र पटवा ने लिखा कि जिले को दिए गए 3 वेंटिलेटर भी स्वास्थ्य विभाग अभी तक चालू नहीं कर सका है.

Surendra Patwa wrote a letter to the Health Minister
सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मरीजों को नहीं मिल रहे बेड

भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखा है. इस पत्र में पटवा ने लिखा कि मंडीदीप के सिविल हाॅस्पिटल और रायसेन के जिला हाॅस्पिटल के सभी बेड फुल हैं. इन अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. क्षेत्र की जनसंख्या के हिसाब से इन अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या काफी कम है, इस कारण इलाज करवाने आ रहे मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. विधायक ने लिखा कि तमाम कोशिशों के बाद भी क्षेत्र में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. परेशान होकर मरीज भोपाल के प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं, जहां उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है.

भाजपा की लाशों पर राजनीति, लाशों की संख्या छुपाकर कोविड सुनामी को रोकना मुश्किल

3 वेंटिलेटर शुरू नहीं करवा पाया विभाग

अपने पत्र में विधायक सुरेन्द्र पटवा ने लिखा कि क्षेत्र में रेमडेसिविर की भारी कमी है, यहां तक कि इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री भी असमर्थता जता चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर नाराजगी जताते हुए सुरेन्द्र पटवा ने अपने पत्र में लिखा कि मेरे द्वारा औबेदुल्लागंज, मंडीदीप में 3 वेंटिलेटर दिए गए थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी तक उन वेंटिलेटर तक को शुरू नहीं करवा पा रहा है.

अनूप मिश्रा भी उठा चुके हैं सवाल

बता दें कि पिछले दिनों को बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद अनूप मिश्रा भी सरकार से तीखे सवाल कर चुके हैं. अनूप मिश्रा ने ट्वीट कर प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की किल्लत पर सवाल उठाए थे. अनूप मिश्रा ने लिखा था कि रेमडेसिविर रसूखदार लोगों तक पहुंच रहा है लेकिन आम लोगों की पहुंच से दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.