ETV Bharat / state

60 दिन बनाम 60 महीनों की लड़ाई होगा लोकसभा चुनाव - शोभा ओझा - शोभा ओझा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. एक ओर जहां बीजेपी के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर सभाएं कर 26 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस, सीएम कमलनाथ द्वारा अब तक के विकास कार्यों के दम पर 20 से अधिक सीट जीतने की बात कह रही है.

bhopal
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 3:25 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. एक ओर जहां बीजेपी के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर सभाएं कर 26 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस, सीएम कमलनाथ द्वारा अब तक के विकास कार्यों के दम पर 20 से अधिक सीट जीतने की बात कह रही है.

विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव जीते के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इसी वजह से बीजेपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठकों का दौर भी जारी है और मध्यप्रदेश लोकसभा के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय लगातार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी ले रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता और ऐसे ही कई सारे वचन देकर प्रदेश में सत्ता हासिल की है. लेकिन, जो वादे कांग्रेस सरकार में जनता से किए थे उन वादों को सत्ता मिलने के बाद सरकार भूल गई है प्रदेश में अराजकता का माहौल है.

bhopal

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की भी तैयारियां जोरों पर है. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा का कहना है कि बीजेपी सरकार जुमले बाजों की सरकार है 2014 में तो मोदी लहर के चलते बीजेपी केंद्र में काबिज हो गई थी. लेकिन अब बीजेपी के झूठ को जनता समझ चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता इसका जवाब भी देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह लड़ाई 60 महिने बनाम 60 दिनों की होगी. शोभा ओझा ने इस बार प्रदेश में कांग्रेस की 20 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. एक ओर जहां बीजेपी के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर सभाएं कर 26 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस, सीएम कमलनाथ द्वारा अब तक के विकास कार्यों के दम पर 20 से अधिक सीट जीतने की बात कह रही है.

विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव जीते के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इसी वजह से बीजेपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठकों का दौर भी जारी है और मध्यप्रदेश लोकसभा के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय लगातार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी ले रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता और ऐसे ही कई सारे वचन देकर प्रदेश में सत्ता हासिल की है. लेकिन, जो वादे कांग्रेस सरकार में जनता से किए थे उन वादों को सत्ता मिलने के बाद सरकार भूल गई है प्रदेश में अराजकता का माहौल है.

bhopal

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की भी तैयारियां जोरों पर है. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा का कहना है कि बीजेपी सरकार जुमले बाजों की सरकार है 2014 में तो मोदी लहर के चलते बीजेपी केंद्र में काबिज हो गई थी. लेकिन अब बीजेपी के झूठ को जनता समझ चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता इसका जवाब भी देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह लड़ाई 60 महिने बनाम 60 दिनों की होगी. शोभा ओझा ने इस बार प्रदेश में कांग्रेस की 20 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है.

Intro:भोपाल- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की तैयारियां और भी तेज हो गई है अब बीजेपी के बड़े नेता मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनता के बीच पहुंचकर बेनकाब करने में जुट गए हैं बीजेपी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटो तक पहुंचेगी और यहां सभाएं आयोजित की जाएगी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत सभी बड़े नेता आज से ही यानी कि 10 मार्च से जनता के बीच पहुंचकर सभाएं आयोजित करेंगे और मध्य प्रदेश सरकार की कर्ज माफी बेरोजगारी भत्ते और तमाम बातों को लेकर सरकार की पोल खोलेंगे।


Body:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए लगातार बीजेपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठकों का दौर भी जारी है और मध्य प्रदेश लोकसभा के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय लगातार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी ले रहे हैं इसी बीच अब बीजेपी के बड़े नेता एक साथ पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और 29 लोकसभा सीटों पर पहुंचकर कांग्रेस सरकार के वादों को बेनकाब करेंगे बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्ज माफी बेरोजगार युवाओं को भत्ता और ऐसे ही कई सारे वचन देकर प्रदेश में सत्ता हासिल की है लेकिन जो वादे कांग्रेस सरकार में जनता से किए थे उन वादों को सत्ता मिलने के बाद सरकार भूल गई है प्रदेश में अराजकता का माहौल है यही वजह है कि कमलनाथ सरकार की जन विरोधी नीतियों और फरेब को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए बीजेपी के बड़े नेता प्रदेशभर में सभाएं करेंगे और कांग्रेस के वादों की पोल खोलेंगे।

बाइट- रजनीश अग्रवाल, प्रवक्ता, बीजेपी।

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की भी तैयारियां जोरों पर है कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार जुमले बाजों की सरकार है 2014 में तो मोदी लहर के चलते बीजेपी केंद्र में काबिज हो गई थी लेकिन अब बीजेपी के झूठ को जनता समझ चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता इसका जवाब भी देगी कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने दावा किया है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की 20 से ज्यादा सीटें आएगी और बीजेपी अगर इस दौरान जनता के बीच पहुंच रही है तो उन्हें अपने 15 सालों का हिसाब जनता को देना पड़ेगा।

बाइट- शोभा ओझा, प्रदेश मीडिया प्रभारी।


Conclusion:विधानसभा चुनाव में प्रदेश से सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है यही वजह है कि लगातार बीजेपी जनता के बीच पहुंचकर कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है और मोदी सरकार की उपलब्धियां भी जिन आ रही है विशाल बाइक रैली से मध्यप्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया है अब पाकिस्तान पर किए गए हमले के बाद बीजेपी के पक्ष में माहौल भी बन रहा है और बीजेपी किसी भी मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार ही दोबारा केंद्र में काबिज होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.