भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस की जानी मानी सीएसपी और राज्य की अंतरराष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता बिट्टू शर्मा भटेले ने 9 साल बाद खेलों में वापसी की है. उन्होंने पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुरास चैम्पियनशिप में नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने प्रतियोगिता में हैवी वेट में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर अंतरराष्ट्रीय कुरास प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
भोपाल के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की सीएसपी बिट्टू ने राष्ट्रीय महिला कुरास चैम्पियनशिप में 16 वरियता प्राप्त खिलाड़ियों के नॉक आउट राउंड में पहले केरल, फिर झारखंड, सेमीफाइनल में दिल्ली की मुस्कान राठी और फाइनल में हरियाणा की मीना को शिकस्त दी.
बिट्टू ने साल 2008 में भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग में जूडो के मुख्य प्रशिक्षक रहते हुए राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप थाईलैंड से कांस्य पदक अर्जित किया था. वो अब तक भारत को लगभग 3 स्वर्ण, 3 रजत एवम् 5 कांस्य पदक दे चुकी हैं, साथ ही राष्ट्रीय पदकों में भी 12 स्वर्ण पदक शामिल हैं.
बिट्टू ने बताया कि इंडोनेशिया एशियन गैम्स 2018 में कूरास खिलाड़ियों के पदक मुझे इस खेल की तरफ आकर्षित करते हैं, जबकि अब जूडो में भी अच्छे खिलाड़ियों की आश्यकता है.