- कोरोना के खिलाफ प्रदेश में आज से शुरू होगा संकल्प अभियान
मध्य प्रदेश में आज कोविड के खिलाफ अभियान में सायरन बजाया जाएगा. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का संकल्प दिलवाने के लिए पूरे प्रदेश में आज सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे 2 मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा. इस दौरान जो जहां पर होगा वो वहीं खड़ा होकर कोरोना गाइडलाइंस पालन करने का संकल्प लेगा.
- किसानों को सीएम का राहत पैकेज
आज मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल में किसानों के खातों में दो हजार करोड़ रुपये की राहत राशि डालेंगे.
- सरकार के एक साल पूरा होने पर मंदिर जाएंगे गृहमंत्री
शिवराज सरकार के एक साल पूरे होने पर आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह 10:45 बजे आशीर्वाद लेने भोपाल के हनुमान मंदिर जाएंगे और कोरोना से जनता की रक्षा के लिए प्रार्थना करेंगे. इस अवसर बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश पार्टी कार्यालय पर और सभी जिला कार्यालयों में जश्न भी मनाएंगे साथ ही नारियल फोड़ेंगे.
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला वनडे
टेस्ट और टी20आई सीरीज के बाद आज से भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
- लोन की किस्तों पर छूट देने का मामला: सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
उच्चतम न्यायालय रियल एस्टेट और बिजली क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों के व्यावसायिक संघों की उन याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा, जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ऋण किस्त स्थगन और अन्य राहत का विस्तार किए जाने का आवेदन किया है.
- भोपाल के बड़े हिस्से में नहीं होगा जल प्रदाय
नगर निगम कोलार जल प्रदाय परियोजना की ग्रेविटी पाइप लाइन में ग्राम तूमड़ा के पास और फीडर मेन में अनेक स्थानों पर आवश्यक लीकेज सुधार कार्य करेगा. शुद्ध जल पंप गृह में पंप भी स्थापित करेगा. इससे परियोजना से संबंधित जलप्रदाय वाले 70 से अधिक क्षेत्रों में 22 मार्च की शाम और 23 मार्च की सुबह जलप्रदाय नहीं किया जाएगा.
- देश माना रहा है शहीद दिवस
आज 23 मार्च के दिन भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दिए जाने के रूप में शहीद दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन शहीद दिवस के तौर पर स्कूलों और कॉलेजों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोरोना की वजह से इस साल ऐसा नहीं होगा.
- आज विश्व मौसम विज्ञान दिवस
दुनियाभर में 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व मौसम विज्ञान दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के प्रति लोगों को जागरूक करना है. विश्व मौसम संगठन की ओर से मौसम विज्ञान दिवस मनाए जाने में मुख्य योगदान रहा है.