महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि
महात्मा की 73वीं पुण्यतिथि आज सारे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाई जाएगी. आज के ही रोज साल 1948 में नाथूराम गोड़से ने बापू की हत्या कर दी थी.
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_5.jpg)
सागर दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर दौरे पर, चार सौ करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_9.jpg)
पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक
सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. सरकार ने बजट सत्र से पहले यह बैठक बुलाई है. सूत्रों का कहना है कि इसी दिन एनडीए की भी बैठक होगी.
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_3.jpg)
बीजेपी प्रदेश प्रभारियों की बड़ी बैठक
प्रदेश पदाधिकारियों की इंदौर में दो दिवसीय बैठक, नए प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बैठक में सीएम शिवराज और वीडी शर्मा सहित कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद.
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_8.jpg)
शहडोल दौरे पर मुकुल वासनिक
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी मुकुल वासनिक का कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय बैठक लेगें. कांग्रेस सचिव एवं सह प्रभारी संजय कपूर आज शहडोल एवं उमरिया जिले में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठकें लेंगे
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_10.jpg)
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे पदयात्रा
आज मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे, यात्रा में वो जनता को 'स्वच्छ भारत' और 'बिजली बचाओ' का संदेश देंगे, साथ ही क्षेत्र की समस्याओं से रुबरू होंगे.
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_11.jpg)
कटनी दौरे पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और पुष्पा बिसेन
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और कांग्रस सह-प्रभारी पुष्पा बिसेन आज को कटनी जाएंगे. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_1.jpg)
उज्जैन में नेशनल लोक अदालत
आज उज्जैन में नेशनल लोक अदालत लगेगी जिसमें में संपति कर, बिजली के बिल, नल के बिल बैंक के लोन आदि को लेकर समाधान किया जाएगा.
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_2.jpg)
कई जिलों में बढ़ सकती है ठंड
प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी. आने वाले 24 घंटों में भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के आसार बने हुए हैं, इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_6.jpg)
बिहार में RJD बनाएगी मानव श्रंखला
कृषि कानून के विरोध में आज RJD बिहार में मानव श्रंखला बनाएगी, जिसमें महागठबंधन के तमाम दल होंगे शामिल
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_4.jpg)
IFFK के 25वें संस्करण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
आईएफएफ के 25वें संस्करण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज शुरू होगा. यह महोत्सव तिरुवनंतपुरम में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक, कोच्चि में 17 से 21 फरवरी, 23 से 27 फरवरी तक थालास्सेरी और पलक्कड़ में 1 से 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. कुल 80 फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शित किया जाएगा.
![news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10430574_7.jpg)