भोपाल: राजधानी भोपाल में 6 माह के बच्चे के चोरी होने का एक मामला सामने आया. बच्चे के पिता ने थाने पर पहुंचकर बच्चे के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई. पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और फिर शुरु किया छोटे से बच्चे बिट्टू को खोजने का काम. इस मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि बच्चे की मां ने ही बच्चे को अपनी सहेली को गिफ्ट कर दिया है. उसने यह बात अपने पति से छुपा ली थी. वही मां का कहना है कि उसके पहले से ही चार बच्चे है और इस हालत में उसकी सहेली को लड़का नहीं था, लिहाजा अपने एक बच्चे की अच्छी परवरिश की खातिर उसने अपना दिल कठोर कर सहेली को दिया. ताकि उसकी आंखों के सामने बच्चा भी रहे और गरीबी का असर उस पर ना आए.
महिला ने पुलिस को किया गुमराह: राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने के थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया "ऐशबाग इलाके में परिवार से साथ किराये के मकान में रहने वाला मोहन यादव मूल रुप से सागर का रहने वाला है. अपनी पत्नी रचना और 5 बच्चों के साथ वो यहां रहता है. मोहन एक टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता है. काम के बोझ के चलते वह अक्सर 10 और 15 दिनों तक घर से बाहर भी रहता है. मोहन यादव ने बताया कि "अखिरी बार 15 मार्च को वह घर से बाहर गया था. उस दौरान उनके पांचों बच्चे घर पर ही थे. सोमवार को काम से घर लौटा तो उसे अपना 6 महीने का बच्चा बिट्टू घर पर नहीं मिला. जब उन्होंने बिट्टू के बारे में पत्नी से पूछताछ की तो वह उसे गुमराह करने लगी और अंजान बनने का नाटक करने लगी. कहने लगी कि बिट्टू को कोई उठा ले गया है. इसके बाद मोहन यादव थाना पहुंचे और पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी."
ये खबरें भी पढ़ें... |
पत्नी की सहेली शालू के घर पर था बच्चा: पुलिस ने बच्चे की मां को पूछताछ के लिए थाना पर बुलाया. इस दौरान पहले उसने पुलिस को भी गुमराह करना शुरू कर दिया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जो खुलासा किया उससे सभी चौक गए. 5 बच्चे होने के कारण पत्नी उन्हें संभाल नहीं पाती थी और अपनी सहेलियों को बच्चे को दे दिया करती थी. उसकी सहेली ही बच्चों को खिलाती पिलाती थी. इस बार उसने अपने पांचवे नंबर का बच्चा बिट्टू अपनी सहेली शालू को दे दिया था. इस पूरे मामले में रचना का कहना था कि उसके पति मजदूरी का काम करते हैं और ऐसे में 5 बच्चों का लालन-पालन करना मुश्किल है. शालू के पास बेटा नहीं था इसलिए मैंने बिट्टू को शालू को दे दिया था ताकि वो उसकी परवरिश अच्छे से कर सके और पढ़ा लिखा सके. हालांकि शालू ने बच्चे को पुलिस के सामने रचना को वापस कर दिया, अभी इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.