ETV Bharat / state

VHP की मिशनरी स्कूलों को चेतावनी, बिना सहमति के हिंदू बच्चों को न बनाए सांता

क्रिसमस को लेकर विश्व हिंदु परिषद ने मिशनरी सहित सभी स्कूलों (VHP warns missionary schools) को चेतावनी दी है. विहिप ने चेतावनी दी है कि क्रिसमस पर अभिभावकों की अनुमति के बिना कोई भी स्कूल किसी भी हिंदू बच्चे को सांताक्लॉज न बनाए. यदि कोई स्कूल ऐसा करता है तो विश्व हिंदु परिषद उस स्कूल के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेगा.

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 6:40 PM IST

Bhopal VHP warns missionary schools
VHP ने दी मिशनरी स्कूलों को चेतावनी

भोपाल। विहिप के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेन्द्र चौहान ने कहा कि विहिप ने सभी स्कूलों को इस संबंध में पत्र भेजा है. हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म के प्रति आस्था क्यों हो. विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक सभी स्कूलों में जो छात्र सनातन हिंदू धर्म और परंपरा को मानते हैं, उन छात्रों को विद्यालय में होने वाले क्रिसमस के कार्यक्रम में सांताक्लॉज बना रहे हैं और क्रिसमस ट्री भी लाने के लिए बोला जा रहा है. यह हमारी हिंदू संस्कृति पर हमला है.

शिवपुरी में फिल्म पठान का विरोध, VHP और बजरंग दल ने जलाया शहरुख-दीपिका का पोस्टर

हिंदुओं के लिए षडयंत्र बंद करें : हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म में प्रेरित करने हेतु ये षडयंत्र है. आर्थिक रूप से भी ऐसी ड्रेस या पेड़ लाने से अभिभावकों को नुकसान है. विद्यायल हिंदू बच्चों को सांता बनाकर ईसाई धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था उत्पन्न करने का काम कर रहा है. हमारे हिंदू बच्चे राम, कृष्ण, बुद्ध, गौतम, महावीर बनें. विहिप ने सभी स्कूलों से आग्रह किया है कि बिना अभिभावक की अनुमति के बच्चों को सांताक्लॉज न बनाएं.

भोपाल। विहिप के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेन्द्र चौहान ने कहा कि विहिप ने सभी स्कूलों को इस संबंध में पत्र भेजा है. हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म के प्रति आस्था क्यों हो. विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक सभी स्कूलों में जो छात्र सनातन हिंदू धर्म और परंपरा को मानते हैं, उन छात्रों को विद्यालय में होने वाले क्रिसमस के कार्यक्रम में सांताक्लॉज बना रहे हैं और क्रिसमस ट्री भी लाने के लिए बोला जा रहा है. यह हमारी हिंदू संस्कृति पर हमला है.

शिवपुरी में फिल्म पठान का विरोध, VHP और बजरंग दल ने जलाया शहरुख-दीपिका का पोस्टर

हिंदुओं के लिए षडयंत्र बंद करें : हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म में प्रेरित करने हेतु ये षडयंत्र है. आर्थिक रूप से भी ऐसी ड्रेस या पेड़ लाने से अभिभावकों को नुकसान है. विद्यायल हिंदू बच्चों को सांता बनाकर ईसाई धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था उत्पन्न करने का काम कर रहा है. हमारे हिंदू बच्चे राम, कृष्ण, बुद्ध, गौतम, महावीर बनें. विहिप ने सभी स्कूलों से आग्रह किया है कि बिना अभिभावक की अनुमति के बच्चों को सांताक्लॉज न बनाएं.

Last Updated : Dec 24, 2022, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.