भोपाल। राजधानी भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन के बाद आज से पूरा शहर अनलॉक कर दिया गया है, जिसके बाद एक बार फिर पहले की तरह पूरी तरह से शहर के बाजार खोल दिए गए हैं. अब शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या मे गाड़ियां भी दिखाई देने लगी हैं.
![bhopal unlock](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8287794_th22.jpg)
रात का कर्फ्यू जारी
अनलॉक के बाद भोपाल शहर में केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन सभी को करना होगा. भोपाल में अभी भी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेस और सिनेमा घरों को नहीं खोला गया है. बाकी तमाम सुविधाएं पहले की तरह फिर से सुचारू कर दी गई हैं. इसके अलावा रात का कर्फ्यू भी जारी रहेगा, जिसके तहत अब भी रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक भोपाल में रात में सब कुछ बंद रहेगा. वहीं कर्फ्यू के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सुविधा को ही परमिशन दी जाएगी.