ETV Bharat / state

कोर्ट ने दुकानदार पर लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना, 10 मॉडिफाइड साइलेंसर किए जब्त - Madhya Pradesh News

बाइक के साइलेंसर बदलने वाले चालक व दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. इस पर यातायात पुलिस ने दुकानदार के पास से 10 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए. इसके बाद पुलिस ने दुकानदार को कोर्ट में पेश किया.

Bhopal News
कोर्ट ने दुकानदार पर लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:45 PM IST

भोपाल। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की ओर से काफी लंबे समय से बाइक में साइलेंसर बदलकर चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वाहन जब्ती व चालानी कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान शहर में लगभग 300 से 400 बाइक चालक अपनी बाइकों से कंपनी के लगे हुए साइलेंसरों को हटवा कर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चला रहे थे. इन बाइकों को पकड़कर न्यायालय से उन पर चालानी कार्रवाई कराई थी. इस बार भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने एक दुकानदार के खिलाफ मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने के कारण न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया था, जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त करने के साथ-साथ उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

कार डेकोरेटर की दुकान के खिलाफ की कार्रवाईः भोपाल के एमपी नगर स्थित एक कार डेकोरेटर की दुकान के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें वाहन चैकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर मोटर यान अधिनियम के तहत बाइक और उनके संघटकों के सन्निर्माण, रखरखाव, विक्रय और परिवर्तन से संबंधित अपराध में संलिप्ति पाए गया. इसके आधार पर यातायात पुलिस की ओर से संबंधित कार डेकोरेटर्स के खिलाफ अवैध रूप से स्पेयर पार्ट विक्रय करने एवं बाइक में लगाने पर मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 परिवर्तित साइलेंसर को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

10 साइलेंसर को किया प्रतिबंधितः न्यायालय की ओर से इस पूरे प्रकरण का निराकरण करते हुए 10 साइलेंसर को प्रतिबंधित किया गया और दुकान मालिक से 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं मध्यप्रदेश के सतना के कोठी थाना क्षेत्र में गोली की आवाज निकालने वाले बुलेट राजा पर की गई कार्रवाई लगाकर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

भोपाल। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की ओर से काफी लंबे समय से बाइक में साइलेंसर बदलकर चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वाहन जब्ती व चालानी कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान शहर में लगभग 300 से 400 बाइक चालक अपनी बाइकों से कंपनी के लगे हुए साइलेंसरों को हटवा कर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चला रहे थे. इन बाइकों को पकड़कर न्यायालय से उन पर चालानी कार्रवाई कराई थी. इस बार भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने एक दुकानदार के खिलाफ मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने के कारण न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया था, जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त करने के साथ-साथ उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

कार डेकोरेटर की दुकान के खिलाफ की कार्रवाईः भोपाल के एमपी नगर स्थित एक कार डेकोरेटर की दुकान के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें वाहन चैकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर मोटर यान अधिनियम के तहत बाइक और उनके संघटकों के सन्निर्माण, रखरखाव, विक्रय और परिवर्तन से संबंधित अपराध में संलिप्ति पाए गया. इसके आधार पर यातायात पुलिस की ओर से संबंधित कार डेकोरेटर्स के खिलाफ अवैध रूप से स्पेयर पार्ट विक्रय करने एवं बाइक में लगाने पर मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 परिवर्तित साइलेंसर को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

10 साइलेंसर को किया प्रतिबंधितः न्यायालय की ओर से इस पूरे प्रकरण का निराकरण करते हुए 10 साइलेंसर को प्रतिबंधित किया गया और दुकान मालिक से 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं मध्यप्रदेश के सतना के कोठी थाना क्षेत्र में गोली की आवाज निकालने वाले बुलेट राजा पर की गई कार्रवाई लगाकर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.