भोपाल। मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन को नगर निगम के बुल्डोजर ने आज ध्वस्त कर दिया है. भवन के एक कमरे को छोड़कर पूरी 3 मंजिला इमारत को जमींदोज कर दिया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. बताया जा रहा है कि पत्रकार भवन की लीज रिन्यूअल की रिव्यू पिटीशन खारिज होने के बाद भवन गिराने को गिराया गया.
बताया जा रहा है कि जनसंपर्क विभाग ने पत्रकार भवन को 30 साल की लीज पर दिया था. लीज खत्म हो गई, इसके बाद पत्रकार भवन को खाली करना था लेकिन ये मामला कोर्ट में चला गया था. कोर्ट ने पत्रकार भवन की लीज रिन्यूअल की रिव्यू पिटीशन को खारिज कर दिया. जिसके बाद सरकार ने इमारत को गिराने का निर्देश दिया. बता दें कि 1969 में पत्रकार भवन का निर्माण किया गया था.
वहीं इस मामले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कोर्ट ने पत्रकार समितियों की अपील खारिज कर दी थी. इसके बाद ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पत्रकार भवन जर्जर हो गया था. उनका कहना है कि अब पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन की जगह सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर ही बनाया जाएगा.