ETV Bharat / state

Bhopal Fraud News: बुजुर्ग दंपती से इलाज के नाम पर ठगे 42 लाख,ऐसे झांसे में लिया जालसाजों ने

भोपाल में बुजुर्ग दंपती के साथ इलाज के नाम पर हैरान करने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आर्थराइटिस की बीमारी ठीक करने के नाम जालसाजों ने बुजुर्ग से 42 लाख रुपये की ठगी की. ये ठगी दवाओं के नाम पर कई किस्तों में की गई. भोपाल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Bhopal Fraud News
बुजुर्ग दंपती से इलाज के नाम पर ठगे 42 लाख रुपए
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:39 PM IST

भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती के साथ धोखाधड़ी हुई है. भोपाल क्राइम ब्रांच के अनुसार बुजुर्ग दंपती अपनी कॉलोनी में टहल रहे थे. बुजुर्ग महिला को चलने में तकलीफ देखकर एक युवक ने उन्हें विश्वास में लेकर बताया कि मेरी मां को भी इस तरह की समस्या थी. इलाज से वह बिल्कुल ठीक हो गई हैं. इस पर विश्वास करके बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए उससे मोबाइल नंबर लिया और उसके बाद उसके साथ शुरू हुआ ठगी का सिलसिला. पुलिस इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

युवक ने ऐसे लिया झांसे में : बुजुर्ग ने शिकायत में बताया कि वह भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहते हैं. उनकी पत्नी को आर्थराइटिस की शिकायत है. 1 महीने पहले वह अपनी पत्नी के साथ कॉलोनी में टहल रहे थे, तभी उन्हें वहां एक युवक मिला और उसने बोला कि माताजी को क्या तकलीफ है और यह इतना लंगड़ा के क्यों चल रही हैं. इस पर बुजुर्ग ने बताया कि इनको आर्थराइटिस की बीमारी है. इस पर युवक ने कहा कि इसी तरह की बीमारी मेरी मां को भी थी, जिसका मैंने इलाज कराया और वह ठीक हो गईं. बुजुर्ग ने युवक की बात पर विश्वास कर उससे उस डॉक्टर का नंबर ले लिया, जिसने उसकी मां का इलाज किया था.

पहली बार में ढाई लाख वसूले : इसके बाद बुजुर्ग ने डॉक्टर को फोन किया. 2 दिन बाद डॉक्टर के बताए पते पर पत्नी को लेकर वह पहुंचे. उनकी पत्नी को देखने के बाद डॉक्टर ने बोला कि यह बीमारी व गारंटी से ठीक कर देता है लेकिन इसके लिए उनके शरीर से खून निकालना पड़ेगा. एक बार के लिए उन्हें ₹6000 का भुगतान करना पड़ेगा. बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की तकलीफ को देखते हुए इस बात के लिए हामी भर दी. उसके बाद डॉक्टर ने लगातार छह दिन तक लगातार उनके मुंह से खून निकाला और कई बार इस प्रक्रिया को दोहराया और 6 दिन बाद उन्हें करीब ढाई लाख रुपए का बिल थमा दिया, जिसका भुगतान उनके द्वारा कर दिया गया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

क्रीम व दवाओं के नाम पर लाखों वसूले : जब बुजुर्ग की पत्नी को आराम नहीं मिला तो उन्होंने दो दिन बाद फिर डॉक्टर को फोन लगाया. बताया कि तकलीफ जारी है. इस पर डॉक्टर ने कहा कि पूरी तरह से आराम लगाने के लिए उन्हें क्रीम लेनी होगी. क्रीम और दवाई मिलाकर लगभग 10 लाख का और खर्चा आएगा. उसके बाद उसने क्रीम मंगाने के लिए एक व्यक्ति का नंबर दिया. जब बुजुर्ग ने उस नंबर पर संपर्क किया तो उसने क्रीम भेजने के नाम पर बुजुर्ग से 8 लाख भुगतान ले लिया और कहा कि उसके साथ ही उसे कुछ दवाइयां भी खानी होंगी. दवाइयों के नाम पर भी 10 लाख का भुगतान ले लिया लेकिन बुजुर्ग की पत्नी की तबीयत ठीक नहीं हुई. उसने डॉक्टर को फोन किया तो उसने कहा कि मैं अभी भोपाल से बाहर हूं तीन-चार दिन में आकर आपसे संपर्क करता हूं और उसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया. जब बुजुर्ग को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस से शिकायत की गई.

भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती के साथ धोखाधड़ी हुई है. भोपाल क्राइम ब्रांच के अनुसार बुजुर्ग दंपती अपनी कॉलोनी में टहल रहे थे. बुजुर्ग महिला को चलने में तकलीफ देखकर एक युवक ने उन्हें विश्वास में लेकर बताया कि मेरी मां को भी इस तरह की समस्या थी. इलाज से वह बिल्कुल ठीक हो गई हैं. इस पर विश्वास करके बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए उससे मोबाइल नंबर लिया और उसके बाद उसके साथ शुरू हुआ ठगी का सिलसिला. पुलिस इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

युवक ने ऐसे लिया झांसे में : बुजुर्ग ने शिकायत में बताया कि वह भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहते हैं. उनकी पत्नी को आर्थराइटिस की शिकायत है. 1 महीने पहले वह अपनी पत्नी के साथ कॉलोनी में टहल रहे थे, तभी उन्हें वहां एक युवक मिला और उसने बोला कि माताजी को क्या तकलीफ है और यह इतना लंगड़ा के क्यों चल रही हैं. इस पर बुजुर्ग ने बताया कि इनको आर्थराइटिस की बीमारी है. इस पर युवक ने कहा कि इसी तरह की बीमारी मेरी मां को भी थी, जिसका मैंने इलाज कराया और वह ठीक हो गईं. बुजुर्ग ने युवक की बात पर विश्वास कर उससे उस डॉक्टर का नंबर ले लिया, जिसने उसकी मां का इलाज किया था.

पहली बार में ढाई लाख वसूले : इसके बाद बुजुर्ग ने डॉक्टर को फोन किया. 2 दिन बाद डॉक्टर के बताए पते पर पत्नी को लेकर वह पहुंचे. उनकी पत्नी को देखने के बाद डॉक्टर ने बोला कि यह बीमारी व गारंटी से ठीक कर देता है लेकिन इसके लिए उनके शरीर से खून निकालना पड़ेगा. एक बार के लिए उन्हें ₹6000 का भुगतान करना पड़ेगा. बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की तकलीफ को देखते हुए इस बात के लिए हामी भर दी. उसके बाद डॉक्टर ने लगातार छह दिन तक लगातार उनके मुंह से खून निकाला और कई बार इस प्रक्रिया को दोहराया और 6 दिन बाद उन्हें करीब ढाई लाख रुपए का बिल थमा दिया, जिसका भुगतान उनके द्वारा कर दिया गया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

क्रीम व दवाओं के नाम पर लाखों वसूले : जब बुजुर्ग की पत्नी को आराम नहीं मिला तो उन्होंने दो दिन बाद फिर डॉक्टर को फोन लगाया. बताया कि तकलीफ जारी है. इस पर डॉक्टर ने कहा कि पूरी तरह से आराम लगाने के लिए उन्हें क्रीम लेनी होगी. क्रीम और दवाई मिलाकर लगभग 10 लाख का और खर्चा आएगा. उसके बाद उसने क्रीम मंगाने के लिए एक व्यक्ति का नंबर दिया. जब बुजुर्ग ने उस नंबर पर संपर्क किया तो उसने क्रीम भेजने के नाम पर बुजुर्ग से 8 लाख भुगतान ले लिया और कहा कि उसके साथ ही उसे कुछ दवाइयां भी खानी होंगी. दवाइयों के नाम पर भी 10 लाख का भुगतान ले लिया लेकिन बुजुर्ग की पत्नी की तबीयत ठीक नहीं हुई. उसने डॉक्टर को फोन किया तो उसने कहा कि मैं अभी भोपाल से बाहर हूं तीन-चार दिन में आकर आपसे संपर्क करता हूं और उसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया. जब बुजुर्ग को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस से शिकायत की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.