ETV Bharat / state

Bhopal: मंत्री के बीच भाषण में घुसा युवक, बोला ये सुनने नहीं आए हम, हसते रहे मंत्री देते रहे भाषण - Tulsiram Silavat Statement

भोपाल में (अजाक्स) का प्रांतीय अधिवेशन भेल दशहरा मैदान में आयोजित किया गया. इसमें अधिकारी-कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन को लागू करने के साथ 26 सूत्रीय मांगे रखी थी. अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान एक युवक ने उन्हें टोक दिया. उसने कहा- मंत्री जी ये सुनने हम नहीं आए हैं. मुद्दे की बात कीजिए. भाषण के समय मौजूद लोगों ने काफी हंगामा किया. इसके बाद भी मंत्री जी भाषण देते रहे.

Bhopal Ajax Provincial convention Tulsiram Silavat Statement
अजाक्स के अधिवेशन में मंत्री सिलावट का बड़ा बयान
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 11:06 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

भोपाल। शहर में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया. भेल के दशहरा मैदान पर आयोजित प्रांतीय महाधिवेशन में मंत्री सिलावट ने कहा कि, हमारे संविधान में भी बाबा साहब अंबेडकर ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के लिए समानता के अधिकार और लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान किया है. इन वर्गों के कल्याण के लिए संविधान में अनेक उपबंध सम्मिलित किए गए हैं. बाबा साहब के उस विचार को याद किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जीवन बड़ा नहीं महान होना चाहिए.

समाज के उत्थान का चौतरफा प्रयास: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस वर्ग और अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अजा और अजजा वर्ग के उत्थान के चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं है. सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आवासीय योजनाएं बनाई गई हैं. जिसका सभी हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अजा वर्ग के लिए सरकार सागर के पास बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का विशाल और भव्य मंदिर बनाने जा रही है. मंदिर की दीवारों पर संत रविदास के दोहे और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी.

Bhopal Ajax Provincial convention
अजाक्स के अधिवेशन में मंत्री सिलावट का बड़ा बयान

अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़ी ये खबरें जरुर पढ़ें.

कर्मचारियों ने कई रखी थी कई मांगें: महाधिवेशन में आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों ने कई मांगें रखीं थीं. राज्य की सरकार सभी वर्ग के हित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आप सभी की भी मांगो पर मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराएंगे. इस महाधिवेशन में प्रदेश से अजा-अजजा वर्ग के हजारों अधिकारी-कर्मचारी एवं समाजबंधु शामिल हुए. महाधिवेशन में जल संसाधन मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे. इस दौरान प्रभु राम चौधरी जब मंच पर भाषण देने आए तो एक युवक ने उनको बीच में ही रोक दिया लेकिन युवक के विरोध के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी मुस्कुराते रहें और अपना भाषण जारी रखा. अधिवेशन में संगठन के अध्यक्ष जेएन कंसोटिया ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर जल्द से जल्द विचार करें. हमें लगता है कि जिस तरह से मंत्री यहां पर बता रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री तक हमारी बातें पूर्ण रूप से पहुंच जाएंगी और इनका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

भोपाल। शहर में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया. भेल के दशहरा मैदान पर आयोजित प्रांतीय महाधिवेशन में मंत्री सिलावट ने कहा कि, हमारे संविधान में भी बाबा साहब अंबेडकर ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के लिए समानता के अधिकार और लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान किया है. इन वर्गों के कल्याण के लिए संविधान में अनेक उपबंध सम्मिलित किए गए हैं. बाबा साहब के उस विचार को याद किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जीवन बड़ा नहीं महान होना चाहिए.

समाज के उत्थान का चौतरफा प्रयास: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस वर्ग और अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अजा और अजजा वर्ग के उत्थान के चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं है. सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आवासीय योजनाएं बनाई गई हैं. जिसका सभी हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अजा वर्ग के लिए सरकार सागर के पास बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का विशाल और भव्य मंदिर बनाने जा रही है. मंदिर की दीवारों पर संत रविदास के दोहे और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी.

Bhopal Ajax Provincial convention
अजाक्स के अधिवेशन में मंत्री सिलावट का बड़ा बयान

अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़ी ये खबरें जरुर पढ़ें.

कर्मचारियों ने कई रखी थी कई मांगें: महाधिवेशन में आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों ने कई मांगें रखीं थीं. राज्य की सरकार सभी वर्ग के हित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आप सभी की भी मांगो पर मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराएंगे. इस महाधिवेशन में प्रदेश से अजा-अजजा वर्ग के हजारों अधिकारी-कर्मचारी एवं समाजबंधु शामिल हुए. महाधिवेशन में जल संसाधन मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे. इस दौरान प्रभु राम चौधरी जब मंच पर भाषण देने आए तो एक युवक ने उनको बीच में ही रोक दिया लेकिन युवक के विरोध के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी मुस्कुराते रहें और अपना भाषण जारी रखा. अधिवेशन में संगठन के अध्यक्ष जेएन कंसोटिया ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर जल्द से जल्द विचार करें. हमें लगता है कि जिस तरह से मंत्री यहां पर बता रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री तक हमारी बातें पूर्ण रूप से पहुंच जाएंगी और इनका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.