अशोकनगर। राजधानी भोपाल के रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और उन्हें जहां भी कमियां दिखाई दीं, उसे दूर करने के निर्देश इंजीनियर और अधिकारियों को दिए. उन्हें शहरवासियों ने बाउंड्रीवॉल के निर्माण में लगाई जा रही ईटों की खराब गुणवत्ता भी दिखाई, जिस पर डीआरएम ने उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश भी दिए.
डीआरएम बोरवणकर ने न्यू सर्कुलेटिंग एरिया और सफाई का निरीक्षण करते हुए प्लेटफॉर्म पर चल रहे सभी निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने टीआरडी कॉलोनी और गैंगमैन के क्वॉर्टर का भी निरीक्षण किया, जहां सुविधाओं का अभाव देखकर अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए.
वहीं स्टेशन पर विधायक जजपाल सिंह ने डीआरएम को विकास कार्यों के लिए सुझाव भी बताए और भाजपा की तरफ से जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने सांसद की तरफ से एक पत्र सुविधाओं के विस्तार के लिए भी डीआरएम को दिया.
पिछले दौरे पर आए डीआरएम ने अंडरपास निर्माण के लिए टेंडर लगाने की जानकारी दी थी, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. वहीं सूत्रों की मानें तो ठेकेदार के पास वर्क ऑर्डर नहीं मिलने के कारण लेटलतीफी की जा रही है. जब इस मामले में डीआरएम से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बड़े कामों में समय लगने की बात कहते हुए अंडरपास का निर्माण जल्द ही शुरू कराने की बात कही.