भोपाल। राजधानी भोपाल में साइबर अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन साइबर से जुड़े अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. अब (KYC) अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठग लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं. लिहाजा इसको लेकर साइबर पुलिस ने एक एडवाईजरी जारी की है.
बताया गया है कि ठग जालसाज बैंककर्मी बनकर भोले-भाले लोगों को कॉल करते हैं और केवाइसी अपडेट करने को कहते हैं. इसके साथ ही एक लिंक भी ग्राहक के मोबाइल पर भेजा जाता है. लिंक पर क्लिक करते ही केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बैंक डिटेल्स मांगी जाती है और बैंक डिटेल्स मिलते ही मिनटों में अकाउंट खाली हो जाता है. अब तक ऐसे दो दर्जन से ज्यादा मामले पुलिस के पास पहुंच चुके हैं. जिसको देखते हुए साइबर पुलिस ने एक एडवाईजरी जारी की है.
साइबर एएसपी संदेश जैन ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद से लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. इसके तहत हैकर बैंक ग्राहकों को कई प्रकार का प्रलोभन देकर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसके बाद साइबर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से बचने के लिए एडवाईजरी जारी की है.
कैसे होती है ठकी
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर जालसाजों का एक खास गिरोह सक्रिय है. इसने फरेब का नया तरीका ईजाद किया है. बैंक अधिकारी बनकर इन ठगों ने बड़ी संख्या में लोगों को चूना लगाया है. इसके लिए वे एप के जरिए लोगों के मोबाइल फोन स्क्रीन तक पहुंच बनाते हैं. ये फरेबी कॉल कर लोगों को अपना केवाईसी सत्यापित करने को कहते हैं. फिर इस काम को ऑनलाइन पूरा करने के लिए मदद देने की पेशकश करते हैं. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट को हैक कर लिया जाता है.
पुलिस ने जारी की एडवाईजरी
- अनजान फोन कॉल से सावधान रहें.
- मोबाइल फोन पर आई किसी भी लिंक को बिना जांचे क्लिक न करें.
- किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर बैंक की डिटेल्स ओटीपी, पिन न दें.
- बैंक के कर्मचारी कभी भी फोन पर डिटेल्स नहीं मांगते हैं.
- शक होने पर बैंक से या साइबर पुलिस से संपर्क करें.