भोपाल। राजधानी में 3 बच्चों की मां ने अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि महिला को उसके पति ने छोड़ दिया था जिसके बाद साल 2019 से वह दूसरे आदमी के संपर्क में थी. पीड़िता आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही थी. आरोपी भी शादीशुदा है और उसके भी बच्चे हैं. ऐसे में जब आरोपी ने महिला से शादी से इनकार कर दिया तब महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है.
आर्मी में पति, महिला के बनाया नया रिश्ता: राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने की उप निरीक्षक प्रियंका राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 35 साल की महिला ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में बताया कि कोहेफिजा इलाके में रहने वाली महिला का पति आर्मी में नौकरी करता है और महिला यहां बच्चों के साथ अकेले रहती थी. बच्चों की पढ़ाई भोपाल में ही चल रही थी. इसी बीच अकेले रहते हुए उसके संबंध एक शादीशुदा युवक आमिर से बन गए. महिला का पति सेना में है तथा वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में पदस्थ हैं. आमिर भी शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है.
महिला के संबंध की जानकारी लगने पर पति ने छोड़ा: जब इस महिला के पति को जब इस बारे में पता चला तो उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. उसके बाद महिला आमिर के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी. आमिर ने शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. हाल ही में आमिर ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद महिला ने कोहेफिजा थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
नाबालिग से दुष्कर्म: भोपाल में नाबालिग ने के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवक ने नाबालिग को घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग के गुमसुम रहने की वजह से जब मां-बाप ने उसे उसकी वजह पूछी तो उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई. उसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. टीला जमालपुरा के थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक नाबालिग ने थाने पहुंचकर उसके घर में के पास रहने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 (2) और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.