भोपाल। राजधानी में एक साल पहले नाबालिग के साथ रेप करने वाले युवक को भोपाल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है . साथ ही आरोपी पर दो हजार रुपए का जर्माना भी लगाया है. मामला पिछले साल अक्टूबर का है जहां शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी में रहने वाले एक युवक ने छह वर्षीय नाबालिग के साथ रेप किया था.
बच्ची के माता पिता ने मिसरोद थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिस पर जांच और मेडिकल चेक अप करवाने के बाद आरोपी को दोषी पाया गया. जिसमें भोपाल कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. वहीं एएसपी का कहना है कि यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है जो आरोपी को उसके आरोप के अनुसार सजा दी गई है.