भोपाल। राजधानी भोपाल के थाना क्षेत्र देहात के बैरसिया में एक भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बाकी दो गंभीर रूप से घायल है. घायलों का भोपाल की हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जा रहे लोगों को पीछे से टक्कर मार दी.
ऑटो को टक्कर मारने के बाद दूर तक घसीटा: भोपाल के बैरसिया थाने के थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि बैरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुल्होर गांव के पास स्थित कोल फैक्ट्री के सामने एक भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने आगे जा रहे सवारी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. इतना ही नहीं उसके बाद वह काफी दूर तक ऑटो को घसीटता हुआ ले गया. ट्रक चालक इतने में ही नहीं रुका, घसीटने के बाद चालक ने ऑटो को कुचला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
घटना में तीन की मौत: पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से घायलों और मृतकों को ऑटो से निकाला. पुलिस ने बताया है कि तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. घटना में घायल हुए दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लाया गया है. पूरी घटना सड़क से कुछ दूर पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को बैरसिया सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम भेजा है. मृतकों के नाम हबीब(55) निवासी ग्राम झिकरिया तहसील बैरसिया, पवन जाटव(26) निवासी ग्राम रायपुरा जिला विदिशा और मोहन जाटव (38) निवासी ग्राम सुआ खेड़ी जिला विदिशा है. पुलिस ने बताया कि ट्रक इंदौर आरटीओ में रजिस्टर्ड है. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और जल्द ही आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की जाएगी.