भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन कार्यक्रमों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला में कल बघेली गायन की प्रस्तुति संग्रहालय सभागार में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत बघेलखंड के लोकप्रिय देवी गीत से हुई. यह गीत नवरात्रि के पावन माह में माता की भक्ति भावना में गाया जाता है. उसके बाद प्रस्तुत 'कजरी' बारिश के मौसम में जब पूरा वातावरण हरा-भरा होता है. तो ऐसे उल्लासपूर्ण वातावरण में यह गीत बघेलखंड के लोगों द्वारा अपनी खुशी को व्यक्त कर प्रस्तुत किया जाता है. इसी गीत के माध्यम से बघेल समाज अपने रीति-रिवाजों से विवाह समारोह संपन्न करते हैं. उसके बाद प्रस्तुति हुई विकास गीत की और अंत में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर गीत प्रस्तुत किया गया.
बता दें कि ममता मिश्रा बघेलखंड के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति बचपन से ही कर रही हैं. उन्होंने देश के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी है. ममता और साथी गायकों की प्रस्तुति से दर्शक आनंदित हो उठे.