ETV Bharat / state

भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में बघेली गायन प्रस्तुति

मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन, वादन और नृत्य कार्यक्रमों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला में कल बघेली गायन की प्रस्तुति संग्रहालय सभागार में हुई. इस दौरान लोक गायिका ममता मिश्रा ने भी अपनी गीतों की प्रस्तुति दी.

Bagheli singing program held in tribal museum
जनजातीय संग्रहालय में हुआ बघेली गायन का कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:33 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 7:19 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन कार्यक्रमों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला में कल बघेली गायन की प्रस्तुति संग्रहालय सभागार में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत बघेलखंड के लोकप्रिय देवी गीत से हुई. यह गीत नवरात्रि के पावन माह में माता की भक्ति भावना में गाया जाता है. उसके बाद प्रस्तुत 'कजरी' बारिश के मौसम में जब पूरा वातावरण हरा-भरा होता है. तो ऐसे उल्लासपूर्ण वातावरण में यह गीत बघेलखंड के लोगों द्वारा अपनी खुशी को व्यक्त कर प्रस्तुत किया जाता है. इसी गीत के माध्यम से बघेल समाज अपने रीति-रिवाजों से विवाह समारोह संपन्न करते हैं. उसके बाद प्रस्तुति हुई विकास गीत की और अंत में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर गीत प्रस्तुत किया गया.

जनजातीय संग्रहालय में हुआ बघेली गायन का कार्यक्रम

बता दें कि ममता मिश्रा बघेलखंड के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति बचपन से ही कर रही हैं. उन्होंने देश के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी है. ममता और साथी गायकों की प्रस्तुति से दर्शक आनंदित हो उठे.

भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन कार्यक्रमों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला में कल बघेली गायन की प्रस्तुति संग्रहालय सभागार में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत बघेलखंड के लोकप्रिय देवी गीत से हुई. यह गीत नवरात्रि के पावन माह में माता की भक्ति भावना में गाया जाता है. उसके बाद प्रस्तुत 'कजरी' बारिश के मौसम में जब पूरा वातावरण हरा-भरा होता है. तो ऐसे उल्लासपूर्ण वातावरण में यह गीत बघेलखंड के लोगों द्वारा अपनी खुशी को व्यक्त कर प्रस्तुत किया जाता है. इसी गीत के माध्यम से बघेल समाज अपने रीति-रिवाजों से विवाह समारोह संपन्न करते हैं. उसके बाद प्रस्तुति हुई विकास गीत की और अंत में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर गीत प्रस्तुत किया गया.

जनजातीय संग्रहालय में हुआ बघेली गायन का कार्यक्रम

बता दें कि ममता मिश्रा बघेलखंड के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति बचपन से ही कर रही हैं. उन्होंने देश के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी है. ममता और साथी गायकों की प्रस्तुति से दर्शक आनंदित हो उठे.

Last Updated : Feb 24, 2020, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.