ETV Bharat / state

लॉकडाउन में थमे मीटर ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति, ऑटो चालकों ने सरकार से लगाई गुहार - lockdown in bhopal

भोपाल में ऑटो रिक्शा चालकों ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार से सहायता राशि देने की मांग की है. बता दें, लॉकडाउन के कारण सभी ऑटो बंद हैं, जिस वजह से उनकी आय नहीं हो पा रही है. वहीं दल्ली सरकार ऑटो रिक्शा चालकों के खातों में पांच-पांच हजार रुपए सहायता राशि डाल रही है. जिसे देखते हुए भोपाल में ऑटो रिक्शा चालकों ने ये मांग की है.

auto-drivers demand relief fund
ऑटो चालकों-यूनियन ने लगाई मदद की गुहार
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:49 AM IST

Updated : May 18, 2020, 11:32 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में ऑटो रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है. पिछले 45 दिनों से भी ज्यादा समय से राजधानी के हजारों ऑटो के पहिए थमे हुए हैं. जिसका कारण कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किया गया लॉकडाउन है. जानकारी के मुताबिक, भोपाल में करीब 20 हजार ऑटो रिक्शा चालक हैं. जिनके पास अब आर्थिक तंगी मंडराने लगी है. इन सबसे बेबस होकर अब ऑटो चालकों और ऑटो यूनियन के सदस्यों ने मिलकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ऑटो चालकों ने दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी ऑटो रिक्शा चालकों के खातों में सहायता राशि देने की मांग की है.

ऑटो चालकों-यूनियन ने लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में रोटी का संकट, ऑटो से तय किया 4 दिन में 1200 किलोमीटर का सफर


पिछले 45 दिनों से भी ज्यादा समय से राजधानी के करीब 20 हजार ऑटो रिक्शा थमे हुए हैं. ऐसे में कई ऑटो चालक एक-एक दाने के लिए भी मोहताज हो गए हैं. वहीं कई चालक किराए पर ऑटो रिक्शा लेकर चलाते हैं और उसी से उनके घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई और खाने पीने की व्यवस्था होती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते अब ऐसे ऑटो चालकों के रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए ऑटो यूनियन के सदस्यों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी ऑटो चालकों के खातों में सहायता राशि देने की मांग सरकार से की है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने थामे आटो और रिक्शों के पहिए, लोगों को मंजिल तक पहुंचाने वालों का खुद नहीं रहा ठिकाना


राजधानी भोपाल में चलने वाले सभी सवारी ऑटो अमूमन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर खड़े मिलते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते न तो ट्रेनें चल रही हैं न ही बसें. ऐसे में इन ऑटो चालकों की कमाई का जरिया पूरी तरह से खत्म हो गया है. भोपाल ऑटो यूनियन के उपाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो रिक्शा चालकों के खातों में पांच-पांच हजार रुपए सहायता राशि डाल रही है, लिहाजा मध्य प्रदेश सरकार को भी ऑटो रिक्शा चालकों की आर्थिक मदद करनी चाहिए.

भोपाल। राजधानी भोपाल में ऑटो रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है. पिछले 45 दिनों से भी ज्यादा समय से राजधानी के हजारों ऑटो के पहिए थमे हुए हैं. जिसका कारण कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किया गया लॉकडाउन है. जानकारी के मुताबिक, भोपाल में करीब 20 हजार ऑटो रिक्शा चालक हैं. जिनके पास अब आर्थिक तंगी मंडराने लगी है. इन सबसे बेबस होकर अब ऑटो चालकों और ऑटो यूनियन के सदस्यों ने मिलकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ऑटो चालकों ने दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी ऑटो रिक्शा चालकों के खातों में सहायता राशि देने की मांग की है.

ऑटो चालकों-यूनियन ने लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में रोटी का संकट, ऑटो से तय किया 4 दिन में 1200 किलोमीटर का सफर


पिछले 45 दिनों से भी ज्यादा समय से राजधानी के करीब 20 हजार ऑटो रिक्शा थमे हुए हैं. ऐसे में कई ऑटो चालक एक-एक दाने के लिए भी मोहताज हो गए हैं. वहीं कई चालक किराए पर ऑटो रिक्शा लेकर चलाते हैं और उसी से उनके घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई और खाने पीने की व्यवस्था होती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते अब ऐसे ऑटो चालकों के रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए ऑटो यूनियन के सदस्यों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी ऑटो चालकों के खातों में सहायता राशि देने की मांग सरकार से की है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने थामे आटो और रिक्शों के पहिए, लोगों को मंजिल तक पहुंचाने वालों का खुद नहीं रहा ठिकाना


राजधानी भोपाल में चलने वाले सभी सवारी ऑटो अमूमन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर खड़े मिलते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते न तो ट्रेनें चल रही हैं न ही बसें. ऐसे में इन ऑटो चालकों की कमाई का जरिया पूरी तरह से खत्म हो गया है. भोपाल ऑटो यूनियन के उपाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो रिक्शा चालकों के खातों में पांच-पांच हजार रुपए सहायता राशि डाल रही है, लिहाजा मध्य प्रदेश सरकार को भी ऑटो रिक्शा चालकों की आर्थिक मदद करनी चाहिए.

Last Updated : May 18, 2020, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.