भोपाल। मध्य प्रदेश के 3 जिलों से होकर गुजरने वाले अटल प्रोग्रेस-वे के लिए केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. अटल प्रोग्रेस-वे मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और श्योपुर से होकर गुजरेगा. नया एक्सप्रेस वे मध्यप्रदेश में करीब 404 किलोमीटर लंबाई का होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे ग्वालियर चंबल संभाग के विकास की दिशा बदल जाएगी. एक तरह से देखा जाए तो जिन इलाकों में कभी डकैतों की हुकूमत चलती थी वहां तेज रफ्तार में वाहन दौड़ेंगे.
एक्सप्रेस-वे के आसपास इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बनेगा
मध्यप्रदेश में यह एक्सप्रेस-वे 404 किलोमीटर का होगा. तय किया गया है कि इस एक्सप्रेस-वे के आसपास इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर का निर्माण भी कराया जाएगा. जो क्षेत्र के आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा. चंबल नदी के किनारे किनारे बनाए जाने वाले इस एक्सप्रेस-वे में मध्यप्रदेश शासन ने औद्योगिक व्यवसाय की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में निवेश आमंत्रित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही है भूमि
एक्सप्रेस-वे पर में लगने वाली भूमि राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. इस परियोजना पर करीब 7000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि इस परियोजना के लिए राज्य शासन द्वारा चार महीने पहले में डीपीआर बनाकर भारत सरकार को प्रस्तुत की जा चुकी है, वहीं 1500 सरकारी भूमि का हस्तांतरण भी पूरा किया जा चुका है.
शिवराज की अधिकारियों को चेतावनी: "गड़बड़ी की तो नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा"
11 घंटे का सफर 6 घंटे में तय होगा
मध्यप्रदेश में इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से झांसी उत्तर प्रदेश से कोटा राजस्थान का एक प्रमुख नया मार्ग जुड़ेगा, जो मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और शिवपुर जिलों से होकर गुजरेगा. इससे अन्य रास्तों के मुकाबले 50 किलोमीटर की बचत होगी. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद आवागमन में लगने वाला 11 घंटे का समय घटकर 6 घंटे हो जाएगा.