भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों ने राजधानी के कान्वेंट स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया. दरअसल निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लॉकडाउन के बीच जहां स्कूल बंद हैं, ऐसे में निजी स्कूल अभिभावकों को लगातार फीस के लिए नोटिस भेज रहे हैं. अब अभिभवक बाल आयोग और जिला शिक्षा अधिकारी के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अभिभावकों की समस्या जस की तस बनी हुई है.
बता दें कि राजधानी के कई बड़े स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं, जबकि लॉकडाउन में सभी स्कूलों को नोटिस दिया जा चुका है कि ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस अभिभावकों से न वसूली जाए, इधर भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल, संस्कार वेली, डीपीएस के कई मामले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित है.
वहीं कार्मल कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों ने बुधवार को एकजुट होकर स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया है, और फीस माफ करने की मांग की है. अभिभावकों का कहना है कि शासन के आदेशों के मुताबिक स्कूल केवल ट्यूशन फीस ले सकते हैं, ऐसे में अब स्कूलों ने अधिक फीस वसूलने का नया तरीका निकाला है. जिन स्कूल में 2000 ट्यूशन फीस थी वो 4000 फीस ले रहे हैं. ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभवक इतने पैसे देने में असमर्थ हैं.