भोपाल। मध्यप्रदेश में उप-चुनाव के नतीजों के बाद नियुक्तियों का दौर फिर जोर पकड़ने लगा है, दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, इसके बाद अब जन अभियान परिषद में भी नियुक्तियां होने लगी हैं. महानिदेशक बी.आर. नायडू और विभाष उपाध्याय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी बी.आर. नायडू को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है. उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए या उनके 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने (जो भी पहले हो) तक की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है.
इसी तरह विभाष उपाध्याय को मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष के लिए या आगामी आदेश जारी होने तक के लिए नियुक्त किया गया है.
राज्य में रविवार को ही मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार हुआ है, इसमें उप-चुनाव में निर्वाचित होने वाले गोविंद सिंह राजपूत व तुलसीराम सिलावट को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. दोनों मंत्रियों को उपचुनाव से पहले बिना विधायक रहते हुए छह माह का समय हो गया था और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.