ETV Bharat / state

मतगणना को लेकर PCC दफ्तर में लगी एलईडी स्क्रीन, कमलनाथ समेत दिग्गज रहेंगे मौजूद - कमलनाथ

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब कुछ ही घंटों में मतगणना शुरु हो जाएगी. इसके मद्देनजर भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में एलईडी स्क्रीन और तमाम तरह के इंतजाम कर लिए गए हैं. जहां कमलनाथ समेत सभी नेता मौजूद रहेंगे.

Congress office
कांग्रेस कार्यालय
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 8:46 PM IST

भोपाल। मंगलवार को आने वाले 28 विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. कार्यालय पहुंचने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए राजीव गांधी सभागार में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. तो तीसरी मंजिल पर बने प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष के मीटिंग हाल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित दिग्गज कांग्रेसी मतगणना के दौरान कार्यालय में ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम के जरिए मतगणना पर नजर रखी जाएगी.

कांग्रेस नेता राजीव सिंह
कमलनाथ सहित कई सीनियर नेता रहेंगे पीसीसी में मौजूद

मतदान के दिन की तरह मतगणना के दिन भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ यहां मौजूद रहेंगे. पीसीसी की तीसरी मंजिल पर बने प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में तमाम व्यवस्थाएं रहेंगी. प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष के पास बने मीटिंग रूम को कंट्रोल रूम में तब्दील किया गया है. इस कंट्रोल रूम के जरिए सभी 28 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पदाधिकारी संपर्क करेंगे और मतगणना की पल-पल की जानकारी भेजी जाएगी. कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और दिग्गज नेताओं के पीसीसी में मौजूद रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः MP में काउंटिंग का काउंटडाउन: जानिए नई व्यवस्था से कहां जल्दी आएगा रिजल्ट, कहां होगी देरी ?

कांग्रेस नेता का बयान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ही हम लोग सभी के संपर्क में रहेंगे. निश्चित रूप से मतदान केंद्र के अंदर केवल मतगणना एजेंट ही जा पाएंगे. हम जानकारी लेते रहेंगे. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी नजर रखेंगे और मीडिया के माध्यम से भी जानकारी लेते रहेंगे.

14 टेबलों पर होगी मतगणना

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार भी 14 टेबलों पर ही मतगणना होगी. एक टेबल पर एक बार में सिर्फ एक मतदान केंद्र की गणना होगी.

लाइव होगी काउंटिंग

इस बार वोटों की काउंटिंग के लिए मशीन के पास मत गणना एजेंट नहीं बैठेंगे. इसके अलावा मतगणना हॉल में भी प्रत्याशियों के एजेंट्स को प्रवेश नहीं मिलेगा. इस बार वेब कास्टिंग और वीडियोग्राफी CCTV के जरिए सिर्फ स्क्रीन पर मतगणना लाइव देखी जाएगी. साथ ही हर एक मतगणना टेबल की माइक्रो वीडियोग्राफी होगी.

एक राउंड करीब 30 मिनट का

मतगणना के दौरान एक राउंड करीब 30 मिनट में पूरा होता है. ये राउंड विधानसभा क्षेत्र के टोटल मतदान केंद्रों के हिसाब से तय होते हैं. मतदान केंद्रों की संख्या और टेबलों के आधार पर राउंड तय होते हैं. इसके अलावा एक EVM मशीन करीब एक से डेढ़ मिनट का समय मत की गणना में लगाती है.

मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रिॉनिक उपकरण नहीं ले जाया जा सकेगा. एजेंट या प्रत्याशी केवल कागज, पेन ही अंदर ले जा पाएंगे. मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा. पूरा मतगणना केंद्र CCTV की निगरानी में रहेंगे. यहां तक कि जिस कक्ष से EVM मशीनें गणना कक्ष तक लाई जाएंगी. वहां भी कैमरे लगाए गए हैं. इस प्रक्रिया को प्रत्याशियों के प्रतिनिधि देख सकेंगे.

भोपाल। मंगलवार को आने वाले 28 विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. कार्यालय पहुंचने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए राजीव गांधी सभागार में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. तो तीसरी मंजिल पर बने प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष के मीटिंग हाल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित दिग्गज कांग्रेसी मतगणना के दौरान कार्यालय में ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम के जरिए मतगणना पर नजर रखी जाएगी.

कांग्रेस नेता राजीव सिंह
कमलनाथ सहित कई सीनियर नेता रहेंगे पीसीसी में मौजूद

मतदान के दिन की तरह मतगणना के दिन भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ यहां मौजूद रहेंगे. पीसीसी की तीसरी मंजिल पर बने प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में तमाम व्यवस्थाएं रहेंगी. प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष के पास बने मीटिंग रूम को कंट्रोल रूम में तब्दील किया गया है. इस कंट्रोल रूम के जरिए सभी 28 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पदाधिकारी संपर्क करेंगे और मतगणना की पल-पल की जानकारी भेजी जाएगी. कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और दिग्गज नेताओं के पीसीसी में मौजूद रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः MP में काउंटिंग का काउंटडाउन: जानिए नई व्यवस्था से कहां जल्दी आएगा रिजल्ट, कहां होगी देरी ?

कांग्रेस नेता का बयान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ही हम लोग सभी के संपर्क में रहेंगे. निश्चित रूप से मतदान केंद्र के अंदर केवल मतगणना एजेंट ही जा पाएंगे. हम जानकारी लेते रहेंगे. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी नजर रखेंगे और मीडिया के माध्यम से भी जानकारी लेते रहेंगे.

14 टेबलों पर होगी मतगणना

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार भी 14 टेबलों पर ही मतगणना होगी. एक टेबल पर एक बार में सिर्फ एक मतदान केंद्र की गणना होगी.

लाइव होगी काउंटिंग

इस बार वोटों की काउंटिंग के लिए मशीन के पास मत गणना एजेंट नहीं बैठेंगे. इसके अलावा मतगणना हॉल में भी प्रत्याशियों के एजेंट्स को प्रवेश नहीं मिलेगा. इस बार वेब कास्टिंग और वीडियोग्राफी CCTV के जरिए सिर्फ स्क्रीन पर मतगणना लाइव देखी जाएगी. साथ ही हर एक मतगणना टेबल की माइक्रो वीडियोग्राफी होगी.

एक राउंड करीब 30 मिनट का

मतगणना के दौरान एक राउंड करीब 30 मिनट में पूरा होता है. ये राउंड विधानसभा क्षेत्र के टोटल मतदान केंद्रों के हिसाब से तय होते हैं. मतदान केंद्रों की संख्या और टेबलों के आधार पर राउंड तय होते हैं. इसके अलावा एक EVM मशीन करीब एक से डेढ़ मिनट का समय मत की गणना में लगाती है.

मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रिॉनिक उपकरण नहीं ले जाया जा सकेगा. एजेंट या प्रत्याशी केवल कागज, पेन ही अंदर ले जा पाएंगे. मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा. पूरा मतगणना केंद्र CCTV की निगरानी में रहेंगे. यहां तक कि जिस कक्ष से EVM मशीनें गणना कक्ष तक लाई जाएंगी. वहां भी कैमरे लगाए गए हैं. इस प्रक्रिया को प्रत्याशियों के प्रतिनिधि देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.