भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों के जिलों में बारिश दर्ज की गई, बाकी के संभागों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बैतूल,धार, देवास, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर में भारी बारिश में अलर्ट जारी किया गया है. वही सागर, रीवा, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने/ चमकने की संभावना है.
राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने भोपाल संभाग के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है, अगले 24 घंटों में शहर में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के 4 जिलों मंदसौर, ग्वालियर,दतिया, भिंड और पूर्वी मध्यप्रदेश के 5 जिलों सतना, कटनी, निमाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. वहीं 13 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.