ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी में पत्र को लेकर मचे बवाल पर बोले अजय सिंह, कहा- 'पत्र में किसी पर कोई आरोप नहीं' - कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी में नेतृत्व को लेकर लिखे गए पत्र पर चल रही राजनीति के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मेरी जानकारी में उस पत्र में किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं है. ना ही कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन जैसे कोई बात है.

AJAY
अजय सिंह
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 6:29 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी में नेतृत्व को लेकर लिखे गए पत्र पर चल रही राजनीति के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मेरी जानकारी में उस पत्र में किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं है. ना ही कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन जैसे कोई बात है, लेकिन सोनिया गांधी जी पद छोड़ने की इच्छा जता रही थीं, उसको लेकर कहा गया है कि यदि राहुल गांधी अध्यक्ष पार्टी चलाना चाहते हैं तो उनका स्वागत है और अगर वह अध्यक्ष पद स्वीकार नहीं करते हैं तो फिर जो कुछ भी हो वह पार्टी के संविधान के अंतर्गत होगा.

अजय सिंह का बड़ा बयान
वहीं राहुल गांधी द्वारा पत्र लिखने वालों पर बीजेपी के इशारों पर काम करने के आरोप के सवाल पर कहा कि मैंने नहीं सुना कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ कहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा किसी और को अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि इस तरह की बात करने से कोई मतलब नहीं है कि संभावना क्या है, और क्या हो सकता है ? साथ ही कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ बैठकर तय करें कि किस दिशा में किसके नेतृत्व में पार्टी चलेगी. उमा भारती द्वारा 'स्वदेशी गांधी' के बयान पर उन्होंने कहा की दूसरी पार्टी के नेता लोग कांग्रेस के ऊपर बात करें, यह उचित नहीं है. जो आज हमारे बीच में नहीं हैं, स्वर्गीय माधवराव जी का फोटो बीजेपी अपने मंच पर लगाए, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. वहीं प्रदेश में कांग्रेस को होने वाले नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कांग्रेस हमेशा विचार विमर्श के जरिए आगे बढ़ती है.

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी में नेतृत्व को लेकर लिखे गए पत्र पर चल रही राजनीति के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मेरी जानकारी में उस पत्र में किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं है. ना ही कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन जैसे कोई बात है, लेकिन सोनिया गांधी जी पद छोड़ने की इच्छा जता रही थीं, उसको लेकर कहा गया है कि यदि राहुल गांधी अध्यक्ष पार्टी चलाना चाहते हैं तो उनका स्वागत है और अगर वह अध्यक्ष पद स्वीकार नहीं करते हैं तो फिर जो कुछ भी हो वह पार्टी के संविधान के अंतर्गत होगा.

अजय सिंह का बड़ा बयान
वहीं राहुल गांधी द्वारा पत्र लिखने वालों पर बीजेपी के इशारों पर काम करने के आरोप के सवाल पर कहा कि मैंने नहीं सुना कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ कहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा किसी और को अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि इस तरह की बात करने से कोई मतलब नहीं है कि संभावना क्या है, और क्या हो सकता है ? साथ ही कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ बैठकर तय करें कि किस दिशा में किसके नेतृत्व में पार्टी चलेगी. उमा भारती द्वारा 'स्वदेशी गांधी' के बयान पर उन्होंने कहा की दूसरी पार्टी के नेता लोग कांग्रेस के ऊपर बात करें, यह उचित नहीं है. जो आज हमारे बीच में नहीं हैं, स्वर्गीय माधवराव जी का फोटो बीजेपी अपने मंच पर लगाए, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. वहीं प्रदेश में कांग्रेस को होने वाले नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कांग्रेस हमेशा विचार विमर्श के जरिए आगे बढ़ती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.