भोपाल। रविंद्र भवन में एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान चित्रकार प्रियेश दत्त मालवीय ने इलेक्ट्रॉनिक प्रेस से चित्रकारी की, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. इस प्रदर्शनी में 41 चित्र प्रदर्शित किए गए थे, जिसे बनाने में प्रियेश को करीब ढाई साल लगे.
इन चित्रों का विषय 'मछलियों के अनुशासन और उनकी आजादी' पर आधारित है. प्रियेश ने बताया कि कैनवास पर ब्रश की मदद से चित्र बनाया जाता है. इन सारे चित्रों के अंदर मछलियों के जल में अनुशासित होकर तैरने की कवायद दिखाई गई है. मछलियां किस तरह से कतारों में होकर तैरती हैं और रुकावट आने पर इधर-उधर हो जाती हैं, इन पेंटिंग्स के जरिए इसका बखूबी प्रदर्शन किया गया है.