भोपाल। मध्यप्रदेश के आदिवासियों की धर्म आस्था और उनके विकास के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ मिलकर आस्थान योजना बनाने जा रही है.
योजना के बारे में आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि आस्थान योजना आस्था और उसके स्थान को मिला करके बनाई गई है. हमारे देश में प्रकृति से जीवन जीने के जो तौर तरीके हैं और उनके संरक्षण का अगर कोई माध्यम है तो वो आदिवासियों की जीवन पद्धति है. जहां आदिवासियों के जीवन, उनकी आस्था, उनके सर्वांगीण विकास और संरक्षण- संवर्धन की बात आती है. उसी के लिए इस आस्थान योजना को बनाया गया है.
बता दें कि आदिवासियों के धर्म और उनके आस्था के संरक्षण के लिए बनाई गई ये योजना देश की पहली योजना है. मध्यप्रदेश के 89 ट्राइबल ब्लॉक में इस निवासरत आदिवासियों को इसका खास तौर पर लाभ मिलेगा.