ETV Bharat / state

एमपी में यूके वैरियंट के आठ कोरोना मरीज मिले: मुख्यमंत्री - CM Shivraj Singh

मध्यप्रदेश में आठ कोरोना मरीजों में यूके वैरियंट मिला है, ये बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताई थी.

file photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:43 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य में अब तक यूके वैरियंट के आठ कोरोना मरीज मिले हैं और उनका इलाज जारी है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेलों, होली के आयोजन, भगोरिया, गेर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना की स्थिति को लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किए जा रहे संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए बिना आर्थिक गतिविधियों को बंद किए इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

ग्वालियर और जबलपुर में रात्रि 10 से प्रातः छह बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, सागर और उज्जैन में कोरोना के प्रकरण मिले हैं. इनमें भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे बचाव के उपायों का सख्ती से पालन कराने और जागरूकता अभियान के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. प्रदेश के अन्य 42 जिलों में न्यूनतम प्रकरण हैं. किसी भी जिले में प्रकरण की संख्या दस से अधिक नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यू.के. वैरियंट के 335 सैम्पल लिए गए, जिनमें आठ पॉजिटिव मिले हैं. फरवरी 2021 के बाद कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों का इलाज होम आइसोलेशन में टेली कंसल्टेशन द्वारा किया जा रहा है. प्रदेश के चिकित्सालयों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन तथा अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मेलों, होली के आयोजन, भगोरिया, गेर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. सामाजिक आयोजनों में भी क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों के समागम को प्रतिबंधित किया गया है. प्रदेश के जिन 10 जिलों में कोरोना के प्रकरण तुलनात्मक रूप से अधिक हैं, उनमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और जन-जागरण के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य में अब तक यूके वैरियंट के आठ कोरोना मरीज मिले हैं और उनका इलाज जारी है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेलों, होली के आयोजन, भगोरिया, गेर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना की स्थिति को लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किए जा रहे संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए बिना आर्थिक गतिविधियों को बंद किए इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

ग्वालियर और जबलपुर में रात्रि 10 से प्रातः छह बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, सागर और उज्जैन में कोरोना के प्रकरण मिले हैं. इनमें भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे बचाव के उपायों का सख्ती से पालन कराने और जागरूकता अभियान के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. प्रदेश के अन्य 42 जिलों में न्यूनतम प्रकरण हैं. किसी भी जिले में प्रकरण की संख्या दस से अधिक नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यू.के. वैरियंट के 335 सैम्पल लिए गए, जिनमें आठ पॉजिटिव मिले हैं. फरवरी 2021 के बाद कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों का इलाज होम आइसोलेशन में टेली कंसल्टेशन द्वारा किया जा रहा है. प्रदेश के चिकित्सालयों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन तथा अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मेलों, होली के आयोजन, भगोरिया, गेर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. सामाजिक आयोजनों में भी क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों के समागम को प्रतिबंधित किया गया है. प्रदेश के जिन 10 जिलों में कोरोना के प्रकरण तुलनात्मक रूप से अधिक हैं, उनमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और जन-जागरण के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.