भोपाल। अभी के समय में हेल्थ को लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही बीमारियों को घर बुला सकती है. इसी कड़ी में लोगों को हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर वर्ष 7 अप्रैल को 'वर्ल्ड हेल्थ डे' मनाया जाता है. इस बार 73वां विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. यह विशेष दिन मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की थी. पूरी दुनिया में आज डॉक्टर्स से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ और आम जन इसे सेलिब्रेट करते हैं.
वर्ल्ड हेल्थ डे आज: WHO की स्थापना 1948 में कई देशों द्वारा मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने, कमजोर लोगों की सेवा करने और दुनिया को बेहतर तरीके से और सुरक्षित रखने के लिए की गई थी. ताकि दुनिया में हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य और जीवन शैली तक पहुंच सुनिश्चित हो सके. 1950 में जीवन के एक महत्वपूर्ण पहलू के रूप में स्वस्थ्य जीवन और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 7 अप्रैल को पहला World Health Day मनाया गया था.
जानें वर्ल्ड हेल्थ डे थीम: हर साल इस दिन के लिए एक थीम तैयार की जाती है जिसके आधार पर इस डे को होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल 2023 में विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम 'हेल्थ फॉर ऑल' रखी गई है. इस दिन का इतिहास और महत्व जानना सभी के लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि स्वस्थ जीवन के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए विभिन्न संगठन शैक्षिक अभियान और कार्यशालाएं आयोजित करते हैं. सरकारी संगठन लोगों को स्वस्थ जीवन और रोग मुक्त समाज के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच प्रदान करते हैं.