ETV Bharat / state

आज दोपहर तीन बजे आएगा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, 12 साल बाद हुआ ऐसा मूल्यांकन - 5वीं और 8वीं का रिजल्ट

कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्‍यांकन का परिणाम शुक्रवार 13 मई यानी आज दोपहर 3 बजे घोषित किया जायेगा. प्रमुख सचिव स्‍कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के सभाकक्ष क्रमांक 2 में पोर्टल पर क्लिक कर परिणाम घोषित करेंगी.

mp board
एमपी बोर्ड
author img

By

Published : May 12, 2022, 7:47 PM IST

Updated : May 13, 2022, 6:34 AM IST

भोपाल। प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्‍यांकन का परिणाम शुक्रवार 13 मई यानी आज दोपहर 3 बजे घोषित किया जायेगा. प्रमुख सचिव स्‍कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के सभाकक्ष क्रमांक 2 में पोर्टल पर क्लिक कर परिणाम घोषित करेंगी. (5th and 8th class results mp board)

यहां लॉग इन कर देखें रिजल्टः संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र धनराजू एस ने बताया कि कक्षा पांचवीं की परीक्षा में लगभग 8.26 लाख और कक्षा 8 की परीक्षा में लगभग 7.56 लाख बच्‍चे सम्मिलित हुए हैं. शिक्षकगण अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्‍टर अपने स्‍कूलों का विद्यार्थीवार और कक्षावार परिणाम भी राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के पोर्टल www.rskmp.in पर लॉग इन के माध्‍यम से देख सकेंगे. (how to see 5th and 8th class results)

MP Board exam results 2022: मिलिए 12वीं की टॉपर खुशबू, रोशिता, प्रगति से, सुनिए क्या है सक्सेस मंत्र

इस प्रक्रिया के तहत हुआ मूल्यांकनः लगभग 12 वर्षों बाद प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्‍यांकन बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप आयोजित किया गया है. जिसमें राज्‍य स्‍तर से परीक्षा प्रश्‍न पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्‍कूलों में परीक्षा केन्‍द्रों का निर्धारण, दूसरे स्‍कूलों और दूसरे जिलों में कॉपियों का मूल्‍यांकन तथा केन्‍द्रीकृत तथा ऑनलाइन परिणाम जैसी प्रक्रियाऐं अपनाई गई हैं. इसके साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशेाधन के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्‍यांकन के आधार पर अगली कक्षा में कक्षोन्‍नति, पूरक परीक्षा और अनुर्तीण होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रावधान भी किए गए हैं.

भोपाल। प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्‍यांकन का परिणाम शुक्रवार 13 मई यानी आज दोपहर 3 बजे घोषित किया जायेगा. प्रमुख सचिव स्‍कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के सभाकक्ष क्रमांक 2 में पोर्टल पर क्लिक कर परिणाम घोषित करेंगी. (5th and 8th class results mp board)

यहां लॉग इन कर देखें रिजल्टः संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र धनराजू एस ने बताया कि कक्षा पांचवीं की परीक्षा में लगभग 8.26 लाख और कक्षा 8 की परीक्षा में लगभग 7.56 लाख बच्‍चे सम्मिलित हुए हैं. शिक्षकगण अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्‍टर अपने स्‍कूलों का विद्यार्थीवार और कक्षावार परिणाम भी राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के पोर्टल www.rskmp.in पर लॉग इन के माध्‍यम से देख सकेंगे. (how to see 5th and 8th class results)

MP Board exam results 2022: मिलिए 12वीं की टॉपर खुशबू, रोशिता, प्रगति से, सुनिए क्या है सक्सेस मंत्र

इस प्रक्रिया के तहत हुआ मूल्यांकनः लगभग 12 वर्षों बाद प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्‍यांकन बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप आयोजित किया गया है. जिसमें राज्‍य स्‍तर से परीक्षा प्रश्‍न पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्‍कूलों में परीक्षा केन्‍द्रों का निर्धारण, दूसरे स्‍कूलों और दूसरे जिलों में कॉपियों का मूल्‍यांकन तथा केन्‍द्रीकृत तथा ऑनलाइन परिणाम जैसी प्रक्रियाऐं अपनाई गई हैं. इसके साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशेाधन के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्‍यांकन के आधार पर अगली कक्षा में कक्षोन्‍नति, पूरक परीक्षा और अनुर्तीण होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रावधान भी किए गए हैं.

Last Updated : May 13, 2022, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.